इस चीज से लौकी के फल खराब नहीं होगे


लौकी बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक सब्जी है। इसकी फसल लगभग पूरी साल ही उगाई जाती हैं। आजकल तो घर की छत पर गमलों , पुरानी बाल्टी या टूटे हुए टब आदि में भी लौकी  की सब्जी को उगाया जा रहा है। अगर आप भी घर पर सब्जियां उगाने के शौकीन हैं और आपने भी घर पर लौकी की सब्जी उगाई हुई है। तो अक्सर आपके सामने भी यह समस्या आती रही होगी कि लौकी के छोटे-छोटे फल सड़कर या काले हो कर गिर  जाते हैं ।अगर आपके लौकी के पौधे के साथ भी यह समस्या आई है तो आज हम इसके लिए उपाय बताने वाले हैं। और इस उपाय को करने के बाद  आपके लौकी के पौधे से छोटे फल अब खराब होकर नहीं करेंगे।

लौकी से फल खराब होकर गिरने का कारण - 
 लौकी के पौधे से फल खराब( सड़कर) होकर गिरने के कई कारण होते हैं। उनमें से प्रमुख कारण हम आपको बता रहे हैं। लौकी को घर पर अच्छी लोकी उगाने के लिए सबसे पहले अच्छी वेरायटी की बीज से ही लौकी उगानी चाहिए। संकर किस्म के बीज से उगाई लौकी पर बहुत जल्दी और ज्यादा मात्रा में फल आता है।

घर पर लौकी कैसे उगाएं -
यहां हम आपके लिए दो वीडियो दे रहे हैं दोनों वीडियो देखकर आप लौकी को घर पर उगाने को और बेहतर तरीके से सीख सकते है।

लौकी को बीज से उगाने का तरीका


इस तरीके से ज्यादा लौकी आएगी


लौकी सड़ेगी नहीं




इस चीज से लौकी के फल खराब नहीं होगे इस चीज से लौकी के फल खराब नहीं होगे Reviewed by homegardennet.com on जुलाई 17, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.