lemon plant care in hindi
नींबू बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला पौधा है बागवानी करने वाले ज्यादातर लोग नींबू को उगाना पसंद करते हैं। लेकिन आप में से बहुत सारे लोगों के यहां नींबू के पौधे पर पर फूल नहीं आता या फूल आता है तो फल बनने से पहले ही कर जाता है। नींबू के पौधे की यह बहुत बड़ी समस्या है अगर आप अपने पौधे की सही से देखरेख करेंगे नींबू में समय से खाद पानी देंगे तो आप के पौधे पर बड़ी मात्रा में फल आएगा आज हम बात करने वाले हैं अगर आपके नींबू के पौधे पर फल नहीं आ रहा फूल नहीं आ रहा है तो आप क्या करें।
नींबू बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला पौधा है बागवानी करने वाले ज्यादातर लोग नींबू को उगाना पसंद करते हैं। लेकिन आप में से बहुत सारे लोगों के यहां नींबू के पौधे पर पर फूल नहीं आता या फूल आता है तो फल बनने से पहले ही कर जाता है। नींबू के पौधे की यह बहुत बड़ी समस्या है अगर आप अपने पौधे की सही से देखरेख करेंगे नींबू में समय से खाद पानी देंगे तो आप के पौधे पर बड़ी मात्रा में फल आएगा आज हम बात करने वाले हैं अगर आपके नींबू के पौधे पर फल नहीं आ रहा फूल नहीं आ रहा है तो आप क्या करें।
नीबू के पौधे के लिये खाद - 
आॅर्गनिक खाद - गोबर खाद, कम्पोस्ट खाद, वर्मी कम्पोस्ड खाद , सरसों खली खाद 
रासायनिक खाद - NPK , DAP, पोटास, यूरिया, आदि
कब लगायें खाद - नींबू के पौधे को ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती है 1 वर्ष से बड़े नींबू के पौधे में 2 महीने में एक बार कोई भी ऑर्गेनिक खाद दी जा सकती है अगर आप अपने नींबू के पौधे में रासायनिक खाद का प्रयोग कर रहे हैं तो बहुत ही सावधानी से इसका प्रयोग कीजिए क्योंकि आवश्यकता से अधिक रासायनिक खाद का प्रयोग आप के पौधे को खराब कर सकता है नींबू के पौधे पर अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक और जून-जुलाई में फूल आता है फूल आते समय नींबू के पौधे में कम पानी दे एवं निराई गुड़ाई करके जरूरत के हिसाब से कोई भी प्राकृतिक खाद का प्रयोग गाना चाहिए
lemon plant care in pots
 
        Reviewed by homegardennet.com
        on 
        
नवंबर 12, 2019
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by homegardennet.com
        on 
        
नवंबर 12, 2019
 
        Rating: 
कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment