तुलसी को कीड़ों से बचाने का जैविक तरीका || Tulsi caring

नमस्कार दोस्तों !
एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है हमारे गार्डनिंग blog पर ,आज हम आपको तुलसी के पौधे पर लगने वाले काले कीड़ो से तुलसी को बचाने के लिये जैविक उपाय बतायेगें। जैसा कि आप सभी जानते है तुलसी एक बहुत ही उपयोगी औषधीय और धार्मिक रूप से पवित्र पौधा है।भारतीय परिवारों में यह बहुत ही शुभ माना जाता है।

कहां उगायें तुलसी जी -
अगर आप घर पर तुलसी उगाने की सोच रहे हैं तो किसी गमले में तुलसी का पौधा बड़ी आसानी से उगाया जा सकता है तुलसी का पौधा लगाने से पहले गमले में पानी निकलने के लिए छेद बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि बारिश के मौसम में ज्यादा पानी बरसने पर तुलसी का सड़क कर गल जाने का खतरा बना रहता है इसलिए किसी भी गमले में कोई भी पौधा लगाते समय पानी निकलने की सही व्यवस्था रखें अगर आप जमीन पर तुलसी वाना चाहते हैं तो थोड़ी ऊंची जगह पर तुलसी को लगाएं जिससे बारिश होने पर तुलसी के पास पानी ना भरा रहे।

गमले का आकार - चौकोर या गोल 10इंच से बढ़ा गमला प्रयोग करें
तुलसी जी के लिये मिट्टी -खाद का अनुपात: -
सर्दियों को छोड़कर तुलसी पूरे साल बहुत अच्छी ग्रोथ करती है इसलिए तुलसी को लगाते समय मिट्टी में गोबर खा लिया कंपोस्ट खाद जरूर मिला लें जिससे आप का पौधा तेज गति से बढ़ सके।
साधारण मिट्टी - 80%
गोबर या कम्पोस्ट खाद - 20%

काले कीड़ो का उपाय-
समय-समय पर तुलसी के पौधे पर बहुत सारी बीमारियों का प्रकोप होता है उनमें सबसे प्रमुख बीमारी है तुलसी की पत्तियों को खाने वाले काले रंग के छोटे-छोटे कीड़े जो बहुत तेजी से तुलसी की पत्तियों को खाकर खत्म कर देते हैं जिससे आपका तुलसी का पौधा सूख कर मर सकता है तुलसी के पौधे को इन खेलों से बचाने का बहुत ही सरल उपाय है और यह है लकड़ी की रात जो कि गांव में बड़ी आसानी से मिल सकती है अगर आप किसी शहर से हैं तो किसी लकड़ी या उपले को जलाकर राख तैयार कर सकते हैं राख अम्लीय होती है इसके अलावा इस में नाइट्रोजन की मात्रा होती है कार्बनिक पदार्थ भी इसमें होते हैं सुबह शाम तुलसी पर पानी का छिड़काव कर थोड़ी सी राख का छिड़काव करते रहे महीने में दो बार छिड़काव करने पर आपके तुलसी की पत्तियों पर लगने वाले किसी भी तरह के कीड़े मकोड़े हमेशा के लिए दूर रहेंगे साथ ही साथ राख आप के पौधे की वृद्धि को भी बरकरार रखेगी।
अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें आप हमारे videos को यूट्यूब चैनल Home garden पर भी देख सकते हैं

तुलसी को कीड़ों से बचाने का जैविक तरीका || Tulsi caring तुलसी को कीड़ों से बचाने का जैविक तरीका || Tulsi caring Reviewed by homegardennet.com on अगस्त 16, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.