तुलसी एक बार में ही घनी हो जाएगी

तुलसी एक बार में ही घनी हो जाएगी -
पवित्र तुलसी के पौधे को घना बनाने के लिए सबसे पहले आप तुलसी के पौधे की समय से कटाई छटाई करें गमले में छोटा पौधा लगाने के कुछ दिन बाद तुलसी की ऊपरी शाखाओं को तोड़ देना चाहिए बीच बीच में तुलसी के पौधे में कंपोस्ट खाद देते रहना चाहिए महीने 2 महीने में एक बार तुलसी की मिट्टी के गुड़ाई का नाम बहुत जरूरी होता है तुलसी का पौधा काफी तेजी से वृद्धि करता है इसलिए इसे समय-समय पर जरूरी पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है इसलिए तुलसी के पौधे को समय से खाद देना बहुत जरूरी है तुलसी का पौधा काफी तेजी से वृद्धि करता है इसलिए से बड़े गमले में लगाना चाहिए गमले में पानी निकलने की जगह सुरक्षित बनाए रखें क्योंकि तुलसी के गमले में अगर पानी भर जाएगा तो तुलसी का पौधा मर सकता है

तुलसी के पौधे के लिए जरूरी खाद -
साधारण तहत तुलसी के पौधे को प्राकृतिक यानी के जैविक खाद ही देनी चाहिए जैसे कंपोस्ट खाद वर्मी कंपोस्ट खाद या फिर गोबर खाद जैविक खाद का प्रयोग करने से तुलसी का पौधा मरता नहीं है और काफी तेजी से ग्रोथ करता है लेकिन किसी कारण से आपके तुलसी अगर तेजी से ग्रोथ नहीं कर रही है तो डीएपी के कुछ गाने आपकी तुलसी को मरने से बचा सकते हैं लेकिन 6 महीने में सिर्फ एक बार ही DAP के दाने का प्रयोग करना चाहिए इससे ज्यादा प्रयोग करने पर तुलसी की जड़ खराब हो जाती है और पौधा धीरे धीरे कर सकता है इसलिए रासायनिक खाद का प्रयोग करने से पहले बहुत सोच विचार कर देना चाहिए या रासायनिक खाद की मात्रा सीमित रखनी चाहिए।

तुलसी के पौधे के लिये जरूरी चीज -
तुलसी के पौधे को ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां पर ज्यादा समय तक धूप बनी रहे धूप की कमी होने पर तुलसी के पौधे की पत्तियां काली पड़ जाती हैं और उन पर काले रंग के छोटे छोटे कीड़ों का प्रकोप हो जाता है इसलिए तुलसी के पौधे को सूरज की रोशनी में रखना चाहिए।

तुलसी एक बार में ही घनी हो जाएगी तुलसी एक बार में ही घनी हो जाएगी Reviewed by homegardennet.com on जुलाई 29, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.