तुलसी के पेड़ को कैसे घना बनाएँ
भारतीय जनमानस में तुलसी का पवित्र पौधा काफी उपयोगी समझा जाता है आध्यात्मिक रूप से तो तुलसी काफी महत्वपूर्ण है औषधि रूप से भी तुलसी काफी उपयोगी होती है इसलिए आपको चाहिए कि आप अपने घर में तुलसी का पवित्र पौधा जरूर लगाएं तुलसी का पौधा बीज से बड़ी आसानी से उगाया जा सकता है बरसात के मौसम में तुलसी को बड़ी तेजी से किया जा सकता है आज हम आपको तुलसी के देख ले करने की कुछ जानकारी देंगे अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आए तो हमारी इस पोस्ट को लाइक कीजिएगा शेयर कीजिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी
तुलसी के लिये मिट्टी -
तुलसी का पौधा घर पर आते समय ध्यान रखें कि तुलसी के लिए जो भी मिट्टी प्रयोग करें होनी चाहिए काली मिट्टी रेतीली मिट्टी में भी तुलसी बड़ी आसानी से की जा सकती है रेतीली मिट्टी में कंपोस्ट खाद लगानी चाहिए तुलसी लगाते समय कंपोस्ट खाद का प्रयोग से तुलसी का पौधा तेज गति से ग्रोथ कर सके।
तुलसी के लिये गमला -
एक अच्छे तुलसी वह आने के लिए कम से कम 12 इंच से बड़ा कमला आपको प्रयोग करना चाहिए मिट्टी का गमला सबसे उपयोगी होता है सीमेंट के गमले में भी तुलसी बड़ी आसानी से उगाई जा सकती है अगर आपके पास प्लास्टिक का गमला है तो अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक का गमला ही प्रयोग करना चाहिए
एक अच्छे तुलसी वह आने के लिए कम से कम 12 इंच से बड़ा कमला आपको प्रयोग करना चाहिए मिट्टी का गमला सबसे उपयोगी होता है सीमेंट के गमले में भी तुलसी बड़ी आसानी से उगाई जा सकती है अगर आपके पास प्लास्टिक का गमला है तो अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक का गमला ही प्रयोग करना चाहिए
तुलसी के लिये खाद -
तुलसी के पौधे में कंपोस्ट खाद वर्मी कंपोस्ट खाद या गोबर खाद का प्रयोग सामान्य तौर पर किया जाता है महीने में एक बार कोई सी खाद देने पर तुलसी का पौधा तेज गति से विरोध करता है सर आपके पास अच्छी किस्म की कंपोस्ट खाद है तो महीने में एक बार इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए।
तुलसी के पौधे में कंपोस्ट खाद वर्मी कंपोस्ट खाद या गोबर खाद का प्रयोग सामान्य तौर पर किया जाता है महीने में एक बार कोई सी खाद देने पर तुलसी का पौधा तेज गति से विरोध करता है सर आपके पास अच्छी किस्म की कंपोस्ट खाद है तो महीने में एक बार इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए।
तुलसी के काले कीङो का उपाय -
सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे पर काले रंग के कीड़ों का प्रकोप होता है जो तुलसी की पत्तियों को खा जाता है इसका बहुत ही साधारण उपाय है नीम की पत्तियों को जलाकर उसे राख तैयार कीजिए और इस राख का हर सप्ताह अपनी तुलसी की पत्तियों पर छिड़काव करते रहिए काले रंग का जो कीड़ा होता है वह धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा
सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे पर काले रंग के कीड़ों का प्रकोप होता है जो तुलसी की पत्तियों को खा जाता है इसका बहुत ही साधारण उपाय है नीम की पत्तियों को जलाकर उसे राख तैयार कीजिए और इस राख का हर सप्ताह अपनी तुलसी की पत्तियों पर छिड़काव करते रहिए काले रंग का जो कीड़ा होता है वह धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा
Tulsi plant care tips || तुलसी के पेड़ को कैसे घना बनाएँ
Reviewed by homegardennet.com
on
जुलाई 29, 2019
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment