नमस्कार
हर मौसम में बगीचे की अपनी अलग तरह की देखरेख होती है अब सर्दी का मौसम आ गया है तो इस मौसम में भी हमें अपने बगीचे में कुछ खास देखरेख करनी होगी आज हम आपको बताने वाले हैं कि सर्दियों के मौसम में बगीचे को किस तरीके से सही रख सकते हैं सर्दियों में मौसम काफी ठंडा हो जाता है धूप भी नहीं निकलती है तो उस स्थिति में पौधों को बचाना थोड़ा कठिन है चलिए समझते हैं किस मौसम में पौधों को ठन्ड से कैसे बचाया जा सकता है ?
हर मौसम में बगीचे की अपनी अलग तरह की देखरेख होती है अब सर्दी का मौसम आ गया है तो इस मौसम में भी हमें अपने बगीचे में कुछ खास देखरेख करनी होगी आज हम आपको बताने वाले हैं कि सर्दियों के मौसम में बगीचे को किस तरीके से सही रख सकते हैं सर्दियों में मौसम काफी ठंडा हो जाता है धूप भी नहीं निकलती है तो उस स्थिति में पौधों को बचाना थोड़ा कठिन है चलिए समझते हैं किस मौसम में पौधों को ठन्ड से कैसे बचाया जा सकता है ?
गमले कहां रखें ?
सर्दियों के मौसम में पौधों को ज्यादा से ज्यादा धूप में रखने की कोशिश करें अगर आपके पास गमलों में पौधे लगे हुए हैं तो गमलों को ऐसी जगह रखें जहां पर ज्यादा समय तक धूप बनी रहे सूरज का प्रकाश पौधों पर सीधा पढ़ना चाहिए अगर आप के बगीचे में कुछ बड़े पौधे हैं तो उन पौधों की छटाई कर दें जिससे बगीचे में भरपूर धूप आ सके गमलों को बाहर खुले मौसम में रखने की कोशिश करें ।
पानी कब और कितना दें ?
सर्दियों में मौसम ठंडा हो जाता है धूप भी नहीं निकलती है तो इस मौसम में पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है ज्यादा पानी देने पर आप का पौधा सड़ कर मर भी सकता है तो पानी उतना ही दे जितना के मिट्टी सहन कर सके पानी दिन में धूप निकलने के बाद ही दें और ताजा पानी देने की कोशिश करें साथ ही साथ पानी की मात्रा ज्यादा ना रखें पानी देने के लिए फुव्वारे का प्रयोग करें पानी देने के बाद पौधों में 15 दिन में एक बार खाद जरूर लगा दे ।
• गमले में ज्यादा पानी ना दे गमलों में से अतिरिक्त पानी निकलने के लिये छेद होना चाहिये।
• इस समय पौधों में ज्यादा पानी ना दें । दो बार पानी देना पड़े लेकिन कम ही पानी दें ।
•
• इस समय पौधों में ज्यादा पानी ना दें । दो बार पानी देना पड़े लेकिन कम ही पानी दें ।
•
सर्दियों के मौसम में बगीचे को किस तरीके से सही रख सकते हैं
Reviewed by homegardennet.com
on
अप्रैल 24, 2019
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment