नमस्कार दोस्तो
आजकल भारत ही क्या पूरी दुनियां में online shopping का चलन बहुत बढ़ गया है।हम आजकल अपनी जरूरत की हर छोटी बङी चीज Amazon,Flipkart, Ebay या और भी बहुत सी website से खरीद रहे है।क्या online Marcket से सामान खरीदना सही रहता है।उस सामान की क्वालिटी कैसी होती है। मै भी बहुत सारी चीजें online खरीदता रहता हूं।आज हम आपके साथ एक product review करेगें।Garden tools , जीं दोस्तो garden में हमें बहुत से उपकरण की जरूरत पङती है।जैसे खुरपी,फाबङा,सीकेटियर,कैंची,चाकू,ड्रिल,Gloves आदि बहुत सी उपयोगी चीजें है। जो हमें garden में काम करते समय चाहिये । Review Garden tools
आजकल भारत ही क्या पूरी दुनियां में online shopping का चलन बहुत बढ़ गया है।हम आजकल अपनी जरूरत की हर छोटी बङी चीज Amazon,Flipkart, Ebay या और भी बहुत सी website से खरीद रहे है।क्या online Marcket से सामान खरीदना सही रहता है।उस सामान की क्वालिटी कैसी होती है। मै भी बहुत सारी चीजें online खरीदता रहता हूं।आज हम आपके साथ एक product review करेगें।Garden tools , जीं दोस्तो garden में हमें बहुत से उपकरण की जरूरत पङती है।जैसे खुरपी,फाबङा,सीकेटियर,कैंची,चाकू,ड्रिल,Gloves आदि बहुत सी उपयोगी चीजें है। जो हमें garden में काम करते समय चाहिये । Review Garden tools
मैनें कुछ समय पहले Garden tools का पूरा एक सेट खरीदा ।जो मुझे 575 रू का पङा। इस Set में Garden के लिये लगभग 7 tools थें ।मै अपना अनुभव आपके साथ शेयर करना चाहता हूं।
● Tools की क्वालिटी खाफी हल्की थी।
Transplanter जैसे मिट्टी खोदने पर कुछ ही दिनों में उसका हैन्डल ही निकल गया।आप इन garden tools से हल्के फुल्के काम तो कर सकते है।जैसे अगर आपकी coco-peat मीडिया है तो कुछ लंबे समय तक यह garden
tools चल सकते है।
●रेट बहुत अधिक होते है ।
लोकल बाजार की अपेक्षा online garden tools मंहगे है।जो garden tools मैने 575 रू के खरीदे वह मुझे बाजार से 350 से 450 रू तक मिल जाते अपने आने जाने का भाङा जोङकर भी। लेकिन अगर आप किसी ऐसी जगह रहते हैं जहां आपको यह नही मिल रहे तो फिर आपकी मजबूरी होगी ही कि आप उन्हैं खरीदें।
● कम से कम tools खदीदें।
फिर भी अगर आपको इन्हैं खरीदना ही पङ रहा है तो हमेशा अपनी जरूरत के लिये जरूरी tools ही खरीदें सस्ते के चक्कर में ज्यादा products ना लें।
लेकिन Online shopping में इतनी कमियां होने के बाद भी कुछ अच्छाई भी है चलिये उन्हैं जान लेते हैं।
हमनें कुछ अच्छी क्वालिटी और अच्छे Review वाले product सर्च करके नीचें उनकी link दी हैं ।आप चाहें तो इन product को खरीद सकते हैं।
■ विविधिता :
आपको online Marcket में एक ही तरह की बहुत सी चीजें एक ही जगह मिल जायेगीं तो चीजों का चुनाव करने के लिये आपके पास ज्यादा मौके होगें आप अच्छे तरीके से कोई भी वस्तु खरीद सकते है।■ लोगों की राय :
Online site पर जो लोग पहले सामान खरीद चुकें है उनके review होते है।जिससे हम जान सकते हैं कि यह सामान जो हम खरीदना चाहते हैं वह अच्छा है या बुरा।■घर पर डिलेवरी:
Online shopping में आपको घर से कहीं जाने की जरूरत नही आपके घर बैठे सब सामान मिल जायेगा। आपके बाजार आने -जाने का समय और पैसा दोनों बच जायेगें।
■मेरे लिये सबसे अच्छा product अभी तक जितने भी garden tools मैने खरीदें ।
मुझे सबसे अच्छा टिकाऊ और मजबूत सिकेटीयर ही मिला वह भी falcon कंपनी का।लोकल बाजार की अपेक्षा थोङा सस्ता हैं लेकिन मजबूत काफी है।लोकल बाजार में यह आसानी से मिलता भी नही।
दोस्तो मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपके काम आयेगी इसका मुझे पूरा भरोसा है।अगर आप gardening करने के शौकीन है तो आप हमारी बहुत सी videos हमारे YouTube चैनल Home garden पर जाकर देख सकते हैं। और बहुत सारी जानकारी पा सकते है।
दोस्तो मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपके काम आयेगी इसका मुझे पूरा भरोसा है।अगर आप gardening करने के शौकीन है तो आप हमारी बहुत सी videos हमारे YouTube चैनल Home garden पर जाकर देख सकते हैं। और बहुत सारी जानकारी पा सकते है।
The Garden Tool Review || जानिये online Garden tools अच्छे या बुरे
Reviewed by homegardennet.com
on
अगस्त 01, 2018
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment