Tips to care for home garden during rain || बरसात में गमलों की देखरेख कैसे करें ?

नमस्कार दोस्तो
आप सभी अपनी बागवानी में लगे हुये होगें जैसा कि अब बरसात का मौसम आ गया है तो हमें बरसात के मौसम की तैयारी करनी होगी।शहरों में जमीन की कमी होने पर ज्यादातर लोग गमलों में पौधे उगाते है।जैसे मिट्टी के गमले,सीमेन्ट के गमले,प्लास्टिक के गमले आदि में सुन्दर सुन्दर पौधे उगाये जाते है ।लेकिन दोस्तो अगर आप अपने गमले की देखरेख नही करेगें तो आपके पौधों का विकास रुक जायेगा।तो आज हम आपको गमलों की care करना बतायेगें ।
You can watch my other video
कौन सा गमला best होता है ?
*************************
पौधे के तेज और सही विकास के लिये  clay pot यानि कि मिट्टी का गमला सबसे सही रहता है। अगर आपको मिट्टी का गमला नही मिल पा रहा तो आप फिर सीमेन्ट या फिर प्लास्टिक गमले का प्रयोग कर सकते है। कैक्टस प्लान्ट के लिये बहुत से लोग चीनी मिट्टी के गमलों का प्रयोग किया जाता है जो बहुत ही सुन्दर और मजबूत होते है।
गमलों की साफ सफाई -
*******************
•पौधों के सही  विकास के लिये गमलों की सफाई बहुत जरूरी है। गमलों की बाहरी सतह पर अगर मिट्टी या काई की सतह बन गयी है तो उसे साफ कर देना चाहिये।
•पौधों की जङे ज्यादा बङी होने पर गमलों को तोङ सकती है।इसलिये पौधों की जङो को काट कर पौधों को repot कर देना चाहिये ।
•गमलों के निचली तह पर पानी निकलने के लिये बने छेद अगर मिट्टी से बन्द हो गये हो तो उन्हें खोल देना चाहिये।क्योकि बरसात के समय ज्यादा बारिस होने पर गमले में ज्यादा पानी भरने पर आपका पौधा सङकर मर सकता है।
•गमले की मिट्टी को हर साल चैन्ज करते रहे या फिर थोङे-थोङे समय बाद नई मिट्टी एड करते रहे और गमले में से पुरानी मिट्टी निकालते रहे।
•गमलों की जगह भी बदलते रहें ।कुछ समय बाद पौधों की दिशा भी बदल दें इससे गमलों में लगे पौधों का सही और हर दिशा में विकास होता है।
Tips to care for home garden during rain || बरसात में गमलों की देखरेख कैसे करें ? Tips to care for home garden during rain || बरसात में गमलों की देखरेख कैसे करें ? Reviewed by homegardennet.com on जून 23, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.