दीमक से छुटकारा पाने के आसान उपाय | दीमक की दवा

नमस्कार दोस्तों
क्या आप जानते है कि हमारी खेती और बागवानी में सबसे ज्यादा नुकसान करने वाले कीटों में दीमक का नाम  सबसे पहले आता है  बरसात के बाद दीमक का प्रकोप बहुत जल्दी होने लगता है एक बार जिस पौधे में दीमक का प्रकोप हो जाए उस पौधे को बचाना बहुत ही कठिन हो जाता है आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप के बगीचे में पौधे अचानक से सूखने लगे या झुलसा रोग आ जाए तो तुरंत ही आपको अपने पौधों को बचाने के लिए क्या करना है 

पौधो में दीमक लगने के कारण -

मिट्टी में पानी की कमी ,लकड़ी ,कच्चा गोबर ,मिट्टी में पेड़ों की पत्तियां दब जाने पर आपके पोधों में दीमक का प्रकोप होता है |कच्ची गोबर खाद का ज्यादा प्रयोग करने पर भी  गमलों में दीमक आ जाती है कभी कभी पुरानी जगह पर पहले से दीमक अपना घर बना चुकी होती है तो वहां हर फसल में दीमक अपना असर दिखाती है |

you can watch my youtube video


पौधों में दीमक लग जाने के लक्षण -

अगर आपके पोधे में दीमक लग गई है तो सबसे पहले अच्छे भले पौधे की पत्तियां अचानक से मुरझाने लगेगी |किसी भी पौधे के शखाएं अगर उपरी शिरे की तरफ से सूखने लगे तो समझ जाएँ कि दीमक का प्रकोप हो गया है |बड़े पौधो की शाखाओं पर धब्बे पड़ना भी दीमक प्रकोप की निशानी है |


दीमक से बचाव के लिए सावधानियां और दवा

दीमक से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पहले से ही अपने पौधों में दवा लगाकर चलें क्योकि अगर एक बार दीमक का प्रकोप आपके पौधे में हो गया तो फिर आपके पोधे को बचाना मुश्किल होगा |

1- अपने पौधें में कच्ची गोबर खाद देने से बचें हमेशा fully de-compost गोबर खाद का ही प्रयोग करें |
2- पौधों को गमले में लगाते समय गड्डें में ही दीमकरोधी दवा लगा लें |
3-गमले में पौधे को  लकड़ी आदि का सहारा देते समय बांस की लकड़ी का ही प्रयोग करें क्योकि दुसरे पौधे की लकड़ी तुरंत सडती है और दीमक का प्रकोप हो जाता है |


you can watch my youtube video


 दीमक की आर्गेनिक दवा 

1-खाने वाली हींग लगभग एक गेहूँ के दाने बराबर ले और 1 लीटर पानी में हींग का घोल बना लें | हींग के इस घोल को दीमक लगे पौधे की जड़ में सप्ताह में 2 बार प्रयोग करें 
2 - छाछ के प्रयोग से भी दीमक दूर हो जाती है किसी प्लास्टिक के कप में  छाछ लें और उसमे ताबे की कोई कील डाल दें 5 दिन  बाद आपका आर्गेनिक पेस्टिसाइड बनकर तैयार हो जाता है इस दवा की  आप 50 ml मात्रा हर गमलें में हर 15 दिन में एक बार दे सकते है |

 दीमक की रासायनिक दवा 

फोरेट नाम की दवा बाजार में बड़ी आसानी से मिल जाती है यह काफी जहरीली दवा है तो बहुत ही ध्यान से इसका प्रयोग करें |1 गमलें में 10 ग्राम फोरेट महीने में एक बार use कर सकते है | फोरेट को बच्चों की पहुँच से दूर रखें |
 अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें like और share जरुर करें 

दीमक से छुटकारा पाने के आसान उपाय | दीमक की दवा  दीमक से छुटकारा पाने के आसान उपाय | दीमक की दवा Reviewed by homegardennet.com on दिसंबर 13, 2017 Rating: 5

1 टिप्पणी:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.