नमस्कार दोस्तो,
भारत एक कृषि प्रधान देश है यहाँ की 60 से 70 % जनता खेती के कार्यों में लगी हुई है |भारत के हर राज्य में एक ही दवा अनेक नामों से मिलती है आज हम आपको कुछ दवाओं की जानकारी देनें की कोशिस करेगें। अगर आप एक किसान है या आपको gardening पसंद है तो यह जानकारी आपके बहुत काम आयेगी। यह सभी दवायें आपको किसी भी कृषि संबधित दुकान पर बड़ी आसानी से मिल जायेगीं।
you can watch my other youtube video
you can watch my other youtube video
कीटनाशक दवाएं ( Insecticides )
यह दवायें पौधों की पत्तियों फल , फूल आदि पर लगने वाले अनेंक तरह के कीड़े मकोड़ो को मारने के काम आती हैं ।
सामन्य नाम वैज्ञानिक नाम
रोगार ( डाइमिथोएट 30 ई0 सी0)
मेटासिड (मिथाइल पैराथियान 50 ई0सी0 )
लिन्डेन (लिन्डेन 4% G)
सेविडाल ( सेवीडाल)
डाईमेक्रान (फास्फोमिडान 85 ई0सी0 )
सेविन (कारबाइल 59% wp)
लिन्डेन (फोरेट 10 G )
फेनवेलरेट (फेनवेलरेट 29 ई0 सी 0 )
थायोडान (इण्डोसल्फान 35 ई0 सी0 )
मैलामार (मैलाथिआॅन 5% )
फफूँदीनाशक दवायें ( Fungicides )
फसलों पौधों आदि में सड़न होने पर इन दवाओं का प्रयोग किया जाता है।
वाबिस्टिन (कार्बन्डाजिम WP )
थिरम ( थिरम 75% ड्राई )
सलफेक्स ( गन्धक 80% WP )
जाइराइड (जिरम 80% WP )
बाइआक्स ( काॅपर आक्सी क्लोराइड 50% WP)
खतपतवार नाशक रासायनिक दवायें ( Herbicides)
टोल्कान (आइसोप्रोटयूरान 75% WP )
मचेटी ( ब्यूटाक्लोर 50% ई0 सी 0 )
ऐरिलान ( आइसोप्रोटयूरान 50% WP )
लास्सों ( एलाक्लोर 50% ई0 सी 0 )
एट्राटाफ ( एट्राजीन )
चूहा एवं दीमक नाशक (Fumigants and Rodenticides)
फसलों या घर के बगीचे में चूहे और दीमक का उपचार इन दवाओं से कर सकते है।
सेल्फास पाउच ( ऐल्युमिनियम फाॅस्फाइड )
जिन्टाक्स ( जिंक फाॅस्फाइड )
जीवाणु नाशक ( Antibioties )
एग्रीमाइसिन ( एग्रीमाइसीन )
you can watch my youTube video
you can watch my other youTube video
कुछ प्रमुख रासायनिक दवाओं की जानकारी || Home garden
Reviewed by homegardennet.com
on
नवंबर 07, 2017
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment