गमलें में पौधों के लिये मिट्टी || potting soil mix for pots || Home garden

नमस्कार दोस्तो।
मै हू आपका दोस्त रवीन्द्र ,दोस्तो अगर आप शहर में रहते है तो निश्चित ही आपके पास जमीन का अभाव होगा।तो gardening का शौक पूरा करने के लिये आप गमलों में अपने पौधे उगाते होगें। आज हम आपको गमलों के लिये मिट्टी की जानकारी देगें ।गमलों में पौधे लगाने से पहले अगर आप सही तरह की मिट्टी का मिश्रण बना सकें तो आपके पौधों का सही विकास होगा।

you can watch my youtube  videos



सबसे पहले बात करेगें गमलों की ,देखियें पौधे उगाने के लिये मिट्टी का गमला सर्वोत्तम होता है।अगर आप सीमेन्ट के गमलों का प्रयोग कर रहे है तब भी कोई समस्या नही ।प्लास्टिक के गमलों का चलन भी आजकल काफी बढ़ गया है।मेरा मानना है कि गमले चाहे किसी के भी हो गमलों में से अतिरिक्त पानी निकलने की सही जगह होनी चाहिये।

गमलों के लिये मिट्टी।

ज्यादातर मिट्टी का चुनाव पौधों के आधार पर किया जाता है।लेकिन कुछ बुनियादी चीजें सभी पौधों के लिये एक समान होती है।
1-गमलों की मिट्टी में बलुई मिट्टी /बालू मिट्टी का प्रयोग जरूर करें।
2-गमलों की मिट्टी साफ और गंदगी रहित होनी चाहिये।
3-हर गमले में मिट्टी की समान मात्रा होनी चाहिये। जैसे गोबर खाद और मिट्टी का अनुपात सही रखें।
4-ऊसर या चिकनी मिट्टी गमलों में प्रयोग ना करें।ऊसर मिट्टी होने पर पौधों का विकास नही होगा। चिकनी मिट्टी ज्यादा होने पर गमलों में पानी ज्यादा ठहरेगा जिससे आपके पौधे सड़ सकते है।
5-गमले की सतह पर बलुई मिट्टी को भरें जिससे गमले से फालतू पानी आसानी से निकल सके।


you can watch my youtube  videos

 


गमलों की मिट्टी को तैयार करना।

50% साधारण मिट्टी
30% गोबर /कम्पोस्ड खाद
20% बालू /कोकोपीट/रेत/बजरी
उपरोक्त सामान लेने के बाद सभी को अच्छी तरीके से मिला लेना है। मिट्टी का मिश्रण तैयार होने पर गमले में मिट्टी भर देनी है।ध्यान रखें पौधा लगाने से पहले मिट्टी भरना बेहतर रहता है।मिट्टी की अतिरिक्त गर्मी निकल जाती है।
1-अगर आप बीज बोने के लिये मिट्टी तैयार कर रहे है तो साधारण मिट्टी को 10% कम करके 10% बालू मिट्टी की मात्रा बढ़ा लीजिये।
2-गमले की मिट्टी की हर 30 से 40 दिन के अन्तराल से गुड़ाई करते रहें जिससे मिट्टी में स्पेस बना रहे और पौधों का उचित विकास हो सके।

you can watch my youtube  videos

 

 


like and share
गमलें में पौधों के लिये मिट्टी || potting soil mix for pots || Home garden गमलें में पौधों के लिये मिट्टी || potting soil mix for pots || Home garden Reviewed by homegardennet.com on नवंबर 09, 2017 Rating: 5

1 टिप्पणी:

  1. गमलों में चावल की भूसी की मल्चिंग भी कर सकते हैं जिससे बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं रहेगी

    जवाब देंहटाएं

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.