नमस्कार दोस्तों
आजकल पूरे भारत समेत पूरी दुनियां प्रदुषण की चपेट में है ,चारो तरफ लोग हवा .पानी ,भोजन आदि में प्रदूषण से परेशान है |इसका एक छोटा सा उपाय हम लेकर आये है आप अगर पौधे लगाने के शौकीन है तो फिर बहुत ही अच्छी बात है कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते हैं जो हमारे लिए प्राकृतिक रूप से हवा को शुद्ध करते हैं, जिन्हें घर में लगाकर आप अपने घरकी हवा को शुद्ध कर सकते है |
YOU CAN WATCH MY YOUTUBE V IDEOS
आजकल पूरे भारत समेत पूरी दुनियां प्रदुषण की चपेट में है ,चारो तरफ लोग हवा .पानी ,भोजन आदि में प्रदूषण से परेशान है |इसका एक छोटा सा उपाय हम लेकर आये है आप अगर पौधे लगाने के शौकीन है तो फिर बहुत ही अच्छी बात है कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते हैं जो हमारे लिए प्राकृतिक रूप से हवा को शुद्ध करते हैं, जिन्हें घर में लगाकर आप अपने घरकी हवा को शुद्ध कर सकते है |
YOU CAN WATCH MY YOUTUBE V IDEOS
वह पौधे जो बदल सकते है आपका जीवन स्तर
1- एलोवेरा -
आज कल एलोवेरा का प्रयोग लोग औषधि के नाम से जाना जाता है बाजार में अनेको दबाई अलोवेरा से बनाई जा रही है हम इसका घरेलु उपयोग में भी कर सकते है लेकिन यह बात तो सब लोग जानते है और बहुत कम लोग ये बी नहीं जानते है कि एलोवेरा का पौधा हमारे बातावरण को शुध्द करता है ये पौधा घर को प्रदूषण को दूर करता है घर की हवा को शुध्द करता है ये बाजार में भी बड़ी आसानी से और कम पैसो में भी मिल जाता है
YOU CAN WATCH MY YOUTUBE V IDEOS
2-Areca palm प्लांट -
Areca palm का रख-रखाव आसान होता है और इसे घर में कही भी रखा जा सकता है. यदि घर में नया फर्नीचर या कारपेट हो तो वहां भी इस प्लांट को आसानी से रखा जा सकता है क्योंकि यह किसी प्रकार का कोई दाग नहीं छोड़ता और गन्दगी भी नहीं फैलाता.यह पौधा अगर बेडरूम में सही तरीके से रखा जाए, तो आपको बेहतरीन फायदे दे सकता है। इस पौधे को काफी कम धूप ... और घर को भी ठंडा रखता है। - यह कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन, फोर्मल्डिहाइड और जायलीन जैसे जहरीले तत्वों से हमें दूर रखता है। सजावट के तौर पर इसे लोग घर में भी लगाते हैं
3- स्पाइडर प्लांट -
स्पाइडर प्लांट हमारे फेफड़े और दिल को हानि पहुँचाने वाले तत्व कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन, फोर्मल्डिहाइड और जायलीन को हमसे दूर रखता है. इसे घर की सजावट के लिए लगाया जाता है.स्पाइडर प्लांट. यह न केवल हरे रंग में बल्कि कई अन्य रंगो में भी उपलब्ध है। ज्यादातर इसकी पत्तियां हरे और सफेद रंग के शेड में होती हैं। इन्हें आप एक छोटे से गमले में बड़ी आसानी से उगा सकते है आप इसे जुलाई में उगा सकते है ,स्पाइडर प्लांट. यह पौधा क्लोरोफाइटम कोमोसम नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे की खास बात यह है कि ये कई तरह के प्रदूषित तत्वों से हमें बचाता है।
YOU CAN WATCH MY YOUTUBE VIDEOS
4- मनी प्लांट
मनी प्लांट हवा से केमिकल टॉक्सिन्स को साफ कर शुद्ध हवा को वातावरण में छोड़ता है। लेकिन यह स्मॉग के कारण उत्पन्न होने वाली दूषित हवा से घर को बचाता हैयह बहुत आसानी से पनपता है और घर में हवा के विषैले तत्वों, खासतौर पर फोर्मलडीहाइड को दूर रखता है।
5-तुलसी -
भारत में तुलसी के पौधे की पूजा हर घर में होती है। यह एक ऐसा पौधा है जो हर घर की नाकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक बनाता है, वातावरण को साफ रखता है धर्मशास्त्रों में कहा गया है कि तुलसी लगाने से, पालने से, सींचने से, इसके दर्शन करने से, स्पर्श करने से लोगों के पाप नष्ट हो जाते हैं.इससे वातावरण और पर्यावरण की रक्षा तो होती ही है.आज के इस असांत वातावरण में कोई सुखी नहीं,है तुलसी का पौधा वातावरण की हवा को खतरनाक विषाणु से मुक्त करता है तुलसी की पक्तियां ,फूल जड़ आदि सभी भाग हमारे काम मे आते है जिस घर मे तुलसी का पौधा लगा होता है वह मच्छर नही पनपते |
YOU CAN WATCH MY YOUTUBE VIDEOS
ये 5 पौधों आपके घर की हवा को कर देगें शुद्ध || Air Purifying Plants
Reviewed by homegardennet.com
on
नवंबर 26, 2017
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment