नमस्कार दोस्तों
सर्दियां आ गई है सर्दियों में हमें ज्यादा एनर्जी की जरुरत होती है आज हम आपको कुछ स्वास्थ सबंधित जानकारी देने की कोशिश करेगें ,आपने छुआरे का नाम तो सूना ही होगा जी हाँ दोस्तों छुआरा बहुत ही पोष्टिक मेवा है चलिए आज हम आपको छुआरे खाने के फायदों से अवगत करायेगें |आज हम आपको बताएँगे दूध और छुहारे को साथ-साथ खाने के कुछ ऐसे ही अन्य फायदे। 1. दो कप दूध उबालें और उसमे छुहारे पकाएं। ध्यान रखें की छुहारे से गुठली निकाल ली गयी हो।
4- छुहारा खाने से खून साफ हो जाता है और त्वचा के रोग दूर हो जाते हैं।छुहारा खाने के त्वचा के सारे रोग नष्ट होजाते हैं
5- 2 या 3 छुहारे रोजाना दूध में उबालकर खाने और दूध पीने से वीर्य की कमी से होने वाला सिर का चकराना ठीक हो जाता है। २ छुहारे 300 मिलीलीटर दूध में उबालकर खाने और दूध पीने से रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) सामान्य हो जाता है
सर्दियां आ गई है सर्दियों में हमें ज्यादा एनर्जी की जरुरत होती है आज हम आपको कुछ स्वास्थ सबंधित जानकारी देने की कोशिश करेगें ,आपने छुआरे का नाम तो सूना ही होगा जी हाँ दोस्तों छुआरा बहुत ही पोष्टिक मेवा है चलिए आज हम आपको छुआरे खाने के फायदों से अवगत करायेगें |आज हम आपको बताएँगे दूध और छुहारे को साथ-साथ खाने के कुछ ऐसे ही अन्य फायदे। 1. दो कप दूध उबालें और उसमे छुहारे पकाएं। ध्यान रखें की छुहारे से गुठली निकाल ली गयी हो।
छुआरा क्या है -
छुआरा खजूर के पौधे पर उगाने वाला एक फल होता है ,खजूर रेगिस्तानी इलाकों का मुख्य पौधा होता है खजूर पर लगाने वाले फल को छुआरा कहते है
छुआरे खाने के फायदे -
1- छुहारे को दूध में उबालकर खाने और दूध पीने से एक सप्ताह में बवासीर नष्ट होता है। छुहारे कब्ज को नष्ट करके बवासीर रोग का निवारण करते हैं। छुआरा कभी अकेला ना खाए
2- छुआरा न केवल दमे के रोगियों के लिए गुणकारी है बल्कि लकवा और सीने के दर्द की शिकायत को दूर करने में भी खजूर सहायता करता है।छुआरा बहुत ही पोस्टिक मेवा है खासकर कमजोर लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है |
3-छुहारे को जलाकर राख बनाकर मक्खन के साथ मिलाकर घाव पर लगाने से बहुत लाभ मिलता है।
लेकिन यह डाक्टर की सलाह लेकर करे4- छुहारा खाने से खून साफ हो जाता है और त्वचा के रोग दूर हो जाते हैं।छुहारा खाने के त्वचा के सारे रोग नष्ट होजाते हैं
5- 2 या 3 छुहारे रोजाना दूध में उबालकर खाने और दूध पीने से वीर्य की कमी से होने वाला सिर का चकराना ठीक हो जाता है। २ छुहारे 300 मिलीलीटर दूध में उबालकर खाने और दूध पीने से रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) सामान्य हो जाता है
छुआरे खाने के अनोखें फायदे \Helth benefit of chhuhara
Reviewed by homegardennet.com
on
नवंबर 25, 2017
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment