hibiscus plants caring || गुड़हल को गमले में लगाने की सावधानियाँ

गुड़हल को गमले में लगाने की सावधानियाँ

गुड़हल के लिये गमला 

(1) गुड़हल के लिये  सबसे अच्छा मिट्टी का  गमला होता है 
(2) मिट्टी का गमला न होने पर सीमेंट का गमला ले सकते हैं 
(3) सीमेंट का भी गमला ना होने पर आप प्लास्टिक का गमला ले सकते हैं 

गुड़हल के लिए मिट्टी 

गुड़हल का फूल बहुत सुन्दर होता है और यह कई रंगों में पाया जाता है लाल,पीला,गुलाबी ,सफ़ेद आदि इसे गमले में बहुत आसानी से उगा सकते हैं गुड़हल को उगाने के लिये हम गमले का प्रयोग करेंगे और किस प्रकार की मिट्टी में लगाएं और कोन सी बैराठी आपके लिये सबसे ज्यादा बेहतर रहेगी कब और कितनी खाद देनी है गुड़हल के लिये बलुई दोमट मिट्टी ,लाल मिट्टी ,चिकनी मिट्टी आदि अच्छी रहती है  और बलुई दोमट मिट्टी पर  गुड़हल पर बहुत फूल आते हैं 

गमले के लिये मिट्टी  

गुड़हल को गमले में उगने के लिये किस प्रकार मिट्टी बना सकते हैं 
साधरण मिट्टी 50%,बालू 20% ,गोबर खाद 30%


आप हमारी video  देखकर और बेहतर तरीके से सीख सकते है | 



गमले के लिये गुड़हल की प्रजातियाँ 

गुड़हल की हजारो प्रजातियाँ होती हैं जैसे देसी गुड़हल ,इंग्लिश गुड़हल , बैगलोर गुड़हल ,कोलकाता गुड़हल ,पुणे गुड़हल,अमेरिकन गुड़हल आदि  

गमले में गुड़हल के सर्वोत्तम खाद 

गुड़हल के लिये सर्वोत्तम खाद के लिये तो आर्गेनिक खाद जैसे गोबर खाद ,वर्मी कम्पोस्ट ही होती है गुडहल के लिये स्पेशल विकास के बोन मील (हड्डी चूरा )भी प्रयोग किया जाता है इसके अलावा सूरज की तेज धूप भी जरूरी है गुड़हल के पोधे में 12-15 दिन के बीच में गोबर खाद डाल सकते हैं रासायनिक खादों का प्रयोग करने पर गुड़हल का पौधा ख़राब हो जाता है ।

गुड़हल पर लगने वाली बीमारियाँ  

 गुड़हल पर दीमक लगने   पौधा सूख जाता है और गुड़हल की पत्तियाँ पीली पड़ने लगती है। ओवर फर्टिलाइज़र की वजह से भी गुलहड़ की पत्पतिया जल जाती है। ज्यादा पानी देने से गुलहड़ में फंगस लग जाता है जिससे गुलहड़ की शाखा सड़ने लगती है।इसलिये ज्यादा पानी ना दे।फंगस लगने पर फंजसनाशक पाउडर प्रयोग करें।   

आप हमारी video  देखकर और बेहतर तरीके से सीख सकते है | 


  


hibiscus plants caring || गुड़हल को गमले में लगाने की सावधानियाँ hibiscus plants caring || गुड़हल को गमले में लगाने की सावधानियाँ Reviewed by homegardennet.com on सितंबर 12, 2017 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.