तुलसी पर लगने वाले रोग और उनका निवारण || Tulsi care tips

                  तुलसी पर लगने वाले रोग और उनका निवारण 




तुलसी एक बहुत ही धार्मिक पौधा है धार्मिक होने के साथ-साथ इसके अपने औषधीय लाभ भी बहुत अधिक है भारत में आपको प्रत्येक घर में तुलसी का पवित्र पौधा आसानी से मिल जाएगा तुलसी कई वैरायटी में पाई जाती है रामा तुलसी और श्यामा तुलसी श्यामा तुलसी बहुत ही ज्यादा गुणकारी होती है तो आप कोशिश करें कि जब भी आप तुलसी लगाएं तो श्यामा तुलसी जरूर लगाएं दोस्तों यह तो भारत में तुलसी को किसी भी मौसम में बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है लेकिन बरसात का मौसम यानी कि जुलाई से लेकर अक्टूबर का समय तुलसी लगाने के लिए सबसे अच्छा समय है इस समय आप बीज से तुलसी को बड़ी आसानी से लगा सकते हैं तुलसी को लगाना जहां सरल है वहीं इसकी देखभाल भी करना बहुत जरूरी है

तुलसी के प्रकार

  
▪ रामा तुलसी ▪ श्यामा तुलसी
तुलसी स्वयं कीटनाशक है तो यह आसानी से खराब नहीं होती लेकिन तुलसी पर कुछ  रोग आ जाते  है जिसमें पत्ते खाने वाले कीड़े , पत्तों को नुकसान पहुंचाने वाले मकड़ी रोग और पत्ते काले पड़ जाते हैं यह  सामान्य और सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले रोग हैं आज हम आपको बताएंगे अगर आपके साथ भी यही हो रहा है तो आप अपने तुलसी को किस प्रकार से बचा सकते हैं?


आप हमारी video  देखकर और अधिक जानकारी पा सकते है  जैविक कीटनाशक 




तुलसी पर रोग आने के कारण

++++++++++++++++++
दोस्तों तुलसी पर जो रोग आता है उसका मुख्य कारण है धूप की कमी अगर आप के यहां तुलसी लगी हुई है और उस पर सही मात्रा में सूरज की धूप नहीं पढ़ रही तो इस स्थिति में पत्ते खाने वाले कीट आपके तुलसी पर हमला कर देंगे इसके अलावा तुलसी की पत्तियां पीली पड़ने लगेंगे और आपकी जो तुलसी है वह खराब हो जाएगी इसलिए आप कोशिश करें क्या आप जब भी तुलसी लगाएं तो से भरपूर धूप मिलनी चाहिए।
●  साथ ही साथ तुलसी का जो गमला है उसमें पानी निकलने की सही व्यवस्था होनी चाहिए गमले में पानी कहने पर भी तुलसी की जड़ें खराब हो जाती है और जब जुड़े सड़ जाएंगे तो उस स्थिति में आपके तुलसी भी सूख सकती है तुलसी के पत्ते काले पड़ना तुलसी के पत्तों पर छोटे-छोटे महीन कीड़े लग जाते हैं यह कीड़े फंगस के कारण आते हैं और कभी कभी यह लाल रंग की छोटी छोटी मकड़ियां भी होती है मौसम का अचानक से गर्म  हो जाना इसका कारण होता है
इस स्थिति में आप सबसे पहले अपनी तुलसी को पानी से नहला महिला दीजिए तुलसी को पानी से नहलाने से भी अगर आपकी तुलसी सही ना हो तो उस स्थिति में आप मकड़ी को खत्म करने के लिए कोई भी साधारण कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं सबसे पहले आप नीम की पत्तियों को उबालकर उस में कुछ बूंदे नींबू की डालिए इस मिश्रण का लगातार दो दिन के अंतराल से छिड़काव करते रहे ।आपके तुलसी सही हो जाएगी ।
तुलसी कभी नही होगी खराब
×××××××××××××××××××
तुलसी को जो सबसे ज्यादा खराब करता है वह मंजरी का सड़ जाना तो आप अगर चाहते हैं ।कि आपकी तुलसी लंबे समय तक हरी-भरी बनी रहे तो आप समय-समय पर तुलसी पर आने वाली मंजरी को काट दीजिए या तोड़ दीजिए । तुलसी की पूरी एनर्जी मंजरी को स्वस्थ रखने में चली जाती है और उस स्थिति में आपके तुलसी के पौधे की ग्रोथ नहीं हो पाती है । साथ ही साथ आखिर में जाकर आपका तुलसी का पौधा सूखने लगता है ।

आप हमारी video  देखकर और अधिक जानकारी पा सकते है 






तुलसी कहां लगायें ?
++++++++++++
तुलसी को घर के उत्तर पूर्व उत्तर दिशा या ईशान कोण में लगाना चाहिए अगर घर के आंगन के मध्य में तुलसी लगाई जाए तो सबसे ज्यादा उपयोगी और बेहतर परिणाम मिलते हैं तुलसी में सदैव पवित्र पात्र से शुद्ध जल ही देना चाहिए अपवित्र अवस्था में तुलसी के पत्ते आज ना तोड़े ।
तुलसी पर लगने वाले रोग और उनका निवारण || Tulsi care tips तुलसी पर लगने वाले रोग और उनका निवारण  || Tulsi care tips Reviewed by homegardennet.com on सितंबर 12, 2017 Rating: 5

3 टिप्‍पणियां:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.