टमाटर उगाएं || Growing Tomato

                         टमाटर उगाएं || Growing  Tomato 

नमस्कार दोस्तों



आज में आपको बताऊंगा कि घर पर टमाटर कैसे उगाएं देखिये दोस्तों आज - कल टमाटर बहुत ही महंगा हो गया है और टमाटर सब्जियां बनाने के काम आता है  टमाटर पौस्टिक  फल है| टमाटर को ज्यादा धूप की आवश्यकता होती है| सबसे पहले टमाटर की अच्छी उपज लेने के  लिए टमाटर के सीड्स अच्छे होने चाहिए |    टमाटर उगाएं || Growing  Tomato 

टमाटर के बीज 

अगर आप टमाटर का बीज लेने जा रहें| हो तो दोस्तों ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि tomato pusa 20 का ही बीज लें| ताकि टमाटर की अच्छी उपज मिल सके| यह बीज बाजार में आसानी से मिल जाता है|  

जलवायु एवं भूमि 

टमाटर की अच्छी पैदावार लेने के लिए| तापमान बहुत अहम हो जाता है| टमाटर को तापमान की आवश्यकता 20 सेंटीग्रेट की होती है| अगर तापमान 45 सेंटीग्रेट हो जाए| तो फूल और फल गिरने लग जाते है| यदि तापमान 13 सेंटीग्रेट से कम या 35 सेंटीग्रेट से ज्यादा होने पर फल कम आते हैं| इस तापमान पर अंकुरण बहुत कम होता है| जिससे फल का स्वरुप ख़राब हो जाता है| ऐसा गर्मी की फसल में होता है |अगर पाला न पड़े तो वर्ष भर में किसी भी समय उगाया जा सकता है|  इसके लिए दोमट मिट्टी और जल निकास वाली भूमि बढिय़ा रहती है।

रोपण

टमाटर को बीज से उगाने के लिए सबसे पहले आपको इन पर छोटे छोटे पौधे तैयार करने होंगे ।बीज से टमाटर के पौधे तैयार करने के लिए आप इन्हें सीडलिंग ट्रे में उगा सकते हैं या फिर सीधे सीधे गमलों में टमाटर के बीज बोए जा सकते हैं जब आप की सीडलिंग 10 से 15 सेंटीमीटर की हो जाए तो आप टमाटर के पौधे अपने गमलों में या खेत में लगा  सकते हैं गमलों में टमाटर एक या दो ही लगाएं ।जमीन पर वर्षा ऋतु में 70 से 75 सेंटीमीटर दूरी पर तथा गर्मी के समय 30 से 40 सेंटीमीटर दूरी पर टमाटर लगाया जाता है।


खाद एवं उर्वरक 


टमाटर के छोटे पौधे लगाने के 1 महीने बाद आप टमाटर के पौधों में गोबर खाद लगा सकते हैं अगर आपने बड़े स्तर पर टमाटर उग आए हुए हैं तो फिर पोटाश और नाइट्रोजन की कुछ मात्रा आपको अपने पौधों में लगानी होगी टमाटर को हर महीने थोड़ी-थोड़ी वर्मी कंपोस्ट देते रहें जिससे आपके पौधों पर अच्छे फल आते रहेंगे

सिंचाई एवं निराई -गुड़ाई  

सर्दी में 8 से 10 दिन व गर्मी में 6 दिन के अंतराल से आवश्यकतानुसार सिंचाई करनी चाहिए। बूंद-बूंद सिंचाई से 60-70 प्रतिशत पानी की बचत के साथ-साथ 20-25 प्रतिशत उत्पादन अधिक प्राप्त किया जा सकता है। पौध लगाने के 20 से 25 दिन बाद प्रथम निराई-गुड़ाई करें। आवश्यकतानुसार दुबारा निराई-गुड़ाई और अपने घमले को खरपतवार रहित रखना चाहिए| 

फलों की तुड़ाई

टमाटर के फलों की तुड़ाई आपके उपयोग पर निर्भर करती है |यदि आप लाल पसंद है या फिर हल्का पका |

यह भी देखिये

  
टमाटर उगाएं || Growing Tomato  टमाटर उगाएं || Growing  Tomato Reviewed by homegardennet.com on सितंबर 14, 2017 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.