Growing hibiscus from cutting || गुड़हल का पौधा उगाने का आसान तरीका
नमस्कार दोस्तों
कैसे हो आप हमें उम्मीद है आप सभी काफी बेहतर होंगे। और अपनी बागवानी में व्यस्त होंगे। दोस्तों गुलहड़ से आप सभी परिचित है और गुलहड़ का पौधा बहुतही प्यारा पौधा है इस पर इतने सुंदर फूल आते हैं कि हर कोई इसे अपने बगीचे में लगाना चाहता है। इसे लगाना बड़ा ही आसान है इस समय आप ऐसे बड़ी आसानी से उगा सकते हैं।
आज मैं आपको गुड़हल को कटिंग से लगाना बतायेंगें ।सबसे पहलेअगर आप गुडहल को कटिंग से लगाना चाहते हैं।तो गुलहड़ को कटिंग से बड़ी आसानी से उगाया जा सकता है
▪गुलहड़ को उगाने के लिए आपके पास गुलहड़ की अच्छी सी ब्रांच होनी चाहिए ।साथ ही साथ इसके लिए हमें नॉर्मल मिट्टी प्रयोग करनी है उसमें गोबर खाद का मिश्रण तैयार करके हम गुलहड़ की कटिंग को उगा सकते हैं।
आज मैं आपको गुड़हल को कटिंग से लगाना बतायेंगें ।सबसे पहलेअगर आप गुडहल को कटिंग से लगाना चाहते हैं।तो गुलहड़ को कटिंग से बड़ी आसानी से उगाया जा सकता है
▪गुलहड़ को उगाने के लिए आपके पास गुलहड़ की अच्छी सी ब्रांच होनी चाहिए ।साथ ही साथ इसके लिए हमें नॉर्मल मिट्टी प्रयोग करनी है उसमें गोबर खाद का मिश्रण तैयार करके हम गुलहड़ की कटिंग को उगा सकते हैं।
गुड़हल उगाने के लिये Cutting
▪गुलहड़ को cutting से उगाने के लिये ज्यादा नयी या ज्यादा पुरानी शाखा ना चुनें। एक वर्ष पुरानी शाखा Cutting बनाने के लिये सबसे अच्छी रहती है।
▪Cutting को 45° के कोण से काटना है।Cutting काटते समय Cutting फटनी नही चाहिये।
▪Cutting ज्यादा लंबी नही होनी चाहिये।
गुड़हल के लिए मिट्टी
गुलहड़ की Cutting आप मिट्टी में बहुत आसानी से grow कर सकते हैं । आप किस प्रकार की मिट्टी में लगाएं और कौन-कौन सी वेराइटी आपके लिए सबसे बेहतर रहेगी। और कितनी खाद देनी है ।
▪गुलहड़ के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है ,इसके अलावा आप इसे चिकनी मिट्टी और लाल मिट्टी में भी उगा सकते है लाल मिट्टी में गुड़हल के बहुत अच्छे फूल आते हैं।
▪गुलहड़ के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है ,इसके अलावा आप इसे चिकनी मिट्टी और लाल मिट्टी में भी उगा सकते है लाल मिट्टी में गुड़हल के बहुत अच्छे फूल आते हैं।
गुड़हल के लिये मिट्टी
गुड़हल उगाने के लिए मिट्टी बना रहे हैं तो अधिक बालू की मिट्टी को बनाइए । गुड़हल उगाने के लिए किस प्रकार की मिट्टी बना सकते हैं।
साधारण मिट्टी 50%
बालू 20%
गोबर का 30%
इस प्रकार से आप गुड़हल के लिए मिट्टी बना सकते हैं
गुड़हल की प्रजातियां
देशी गुलहड़ के आलावा भी गुड़हल की सैकड़ों प्रजातियां होती हैं ।जैसे देशी गुड़हल ,बेंगलुरु गुलहड़ , कोलकाता गुड़हल , इंग्लिश गुड़हल अमेरिकन गुड़हल आदि ।गुड़हल के लिए खाद
अब बात करेगें खाद की गुड़हल के लिए सर्वोत्तम आहार के रूप में ऑर्गेनिक खाद जैसे वर्मी कंपोस्ट खाद, गोबर खाद होती है गुड़हल के स्पेशल विकास के लिए बोन मील (हड्डी चुरा )का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा गुड़हल को तेज विकास के लिये सूरज की तेज धूप की जरूरत होती है ।गुड़हल के पौधे में 12 से 15 दिन के अत्तराल से गोबर खाद डाले ।गुड़हल पर लगने वाली बीमारियां
गुड़हल पर लगने वाली अनेंक बीमारियां हैं ।सबसे ज्यादा गुड़हल पर दीमक लगने से गुड़हल का पौधा सूख जाता है। और गुड़हल की पत्तियां पीली पड़ जाती है । ओवरवाटरिंग की वजह से भी गुड़हल की पत्तियां पीली पड़ने लगती है।ज्यादा पानी देने से गुडहल की जड़ो में फंगस रोग लग जाता है जिससे गुड़हल की शाखा सड़ने लगती हैं ।फंगस रोग पर नियंत्रण पाने के लिए फंगसनाशक पाउडर का प्रयोग करें ।इसका प्रयोग करने से गुड़हल पर आने वाला फंगस रोग दूर हो जाता है।
▪पोषक तत्वों की कमी होने पर गुड़हल पर फूल आना बन्द हो जाता है। पत्तियां हल्की पीली पड़ना शुरू हो जाती है।
▪केले के छिलके से बना पील फर्टीलाइजर गुड़हल के लिये बहुत फायदेमन्द रहता है। महीने में दो बार प्रयोग करने से फूल आना शुरू हो जाते है।
By Ravindra pratap (Home garden)
क्यों पड़ती है गुड़हल की पत्तियां पीली ?
By Ravindra pratap (Home garden)
Growing hibiscus from cutting || गुड़हल का पौधा उगाने का आसान तरीका
Reviewed by homegardennet.com
on
सितंबर 28, 2017
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment