सर्दियों में बगीचे की देखरेख


                                    सर्दियों में बगीचे की देखरेख




सर्दियां आने लगी है उत्तर भारत में सितंबर का महीना जैसे ही खत्म होगा सर्दियां शुरु हो जाएगी बगीचों में खेतों में फूलों की बहार हरी सब्जियां चारों तरफ मिलना शुरू हो जाएंगी सदियां अच्छी लगती हैं वही हमारे बगीचे के लिए कुछ समस्याएं भी बढ़ जाती हैं जैसे समर सीजन के जो पौधे होते हैं उन्हें बचाना थोड़ा सा कठिन हो जाता है साथ ही  साथ हमें अपने पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए कुछ अलग से देखभाल करनी होती है तो इस लेख में हम आपको वही कुछ बातें बताना चाहेंगे इन बातों का अनुकरण कर आप अपने बगीचे को और सुंदर बना सकते हैं तो शुरुआत करेंगे

सर्दियों के सीजन में मिट्टी कैसी है।

++++++++++++++++++++
दोस्तों सर्दियों में पौधों को अधिक एनर्जी की जरूरत होती है तो जब भी आपको ही पौधा लगाएं या जो लगे हुए गमले हैं और मैं समय से गोबर खाद वर्मी कंपोस्ट या फिर कंपोस्ट खाद नियमित तौर पर लगाते रहे सर्दियों में पौधों को तापमान की कमी महसूस होती है इस कमी को फ़र्टिलाइज़र पूरी करते रहते हैं साथ ही साथ सर्दियों में पौधे बहुत अच्छी फ्लावरिंग देते हैं इसके लिए भी उन्हें अधिक एनर्जी की जरूरत होती है आप सर्दियों में सब्जियां उगा रहे हैं तो उस मिट्टी में भी आप अधिक खाद लगा सकते हैं जिससे आपके बगीचे में सुंदर स्वादिष्ट सब्जियां ग्रो  होंगी ।

सर्दियों में पानी कैसे दें।

+++++++++++++
सर्दियों में अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है। सर्दियां शुरु होने से पहले आप अपने गमलों की सही तरीके से डेंटिंग पेंटिंग कर दें और उनमें  पानी निकलने की सही व्यवस्था रखें साथ ही साथ अपने गमलों  को ऐसा व्यवस्थित करें कि सूरज की तेज धूप या सीधी धूप आप के पौधों पर पड़ती रहे ।पानी आप उसी हिसाब से दें जिससे गमलों में पानी भरा ना रहे ।साथ  ही ताजा पानी देने की कोशिश करें रखा पानी ठंडा होता है और वह आप के पौधों की जड़ों को गला सकता है इसलिए रखा पानी नहीं ,देते हुए ताजी पानी दे पौधों में साथी साथ कुछ पौधों में पानी देने का क्रम लंबा कर दें जैसे हडेनियम या कंटीले पौधे इन पौधों में आप लंबे समय तक पानी ना दें।

सर्दियों में कटाई छटाई (Prunning)

××××××××××××××××××××××××
सर्दियों के मौसम में पौधों की प्रूनिंग करना भी सही रहता है गुलाब गोलाघाट मोगरा आज पौधों की अक्टूबर के मध्य सप्ताह में आप रोमिंग कर दें जिससे जनवरी-फरवरी में इन पर बहुत अच्छी प्रॉब्लम हो साथी साथ ट्रेनिंग करते समय पुरानी कटी-फटी सूखी ब्रांच एस बी आप काट दें जिससे पौधे की ग्रोथ सही तरीके से बनी रहे गमलों का रखरखाव बगीचे में कमरों का रखरखाव बहुत बड़ी बात है बहुत ही मायने रखता है पौधों के लिए दस पंद्रह दिन में गमलों को थोड़ा सा घुमा देना चाहिए जिससे पौधों के साथ ही साथ सर्दियों में धूप भी पौधों को मिलते रहे तो और अच्छी बात है इसके अलावा फंगस ना लगे उसके लिए आप कम पानी दें सर्दियों में कीटनाशक सर्दियों के मौसम में फूल खाने वाले और पत्तियां खाने वाले कीट आपके पौधों पर आक्रमण कर देते हैं मामू जयपाल जैसे कीटनाशक पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं इससे बचने के लिए समय-समय पर आप ऑर्गेनिक कीटनाशक का छिड़काव अपने पौधों पर करते रहें साथ ही साथ सब्जियों पर राख का छिड़काव कर भी आप कीटनाशकों से बच सकते हैं

आप हमारी यह वीडियो देखकर और अधिक जानकारी पा  सकते हैं 

सर्दियों में बगीचे की देखरेख सर्दियों में बगीचे की देखरेख Reviewed by homegardennet.com on सितंबर 13, 2017 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.