कब और कैसे करें गुलाब की Pruning

नमस्कार दोस्तों

गुलाब बड़ा ही सुंदर फूल होता है ।गुलाब की सुंदरता के सभी कायल होते हैं। लेकिन हम आपको बताएं कि अगर समय से आप गुलाब की कटाई छटाई (PRUNING)नहीं करेंगे तो यह सुंदर सुंदर फूल जो गुलाब पर आते हैं ।आपको नहीं मिल पाएंगे गुलाब की कटाई छटाई बहुत ही जरूरी होती है। खासकर देसी गुलाब अगर समय से PRUN ना किया जाए तो फिर उस पर फूल आना कम हो जाते हैं। या फिर आप का पौधा झाड़ बन जाता है ।दोस्तों गुलाब उगाना जितना सरल है उससे कहीं कठिन उसकी देखरेख है। तो चलिए इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने गुलाब को किस प्रकार से PRUN कर सकते हैं। कब और कैसे करें गुलाब की Pruning
गुलाब को की कटाई छटाई करने का समय
×××××××××××××××××××××××××××
उत्तर भारत में गुलाब की कटाई छटाई का समय अक्टूबर के दूसरा  सप्ताह और मार्च के दूसरा सप्ताह  सबसे बेहतर होता है ।अगर आपने देसी गुलाब लगाया हुआ है तो आप अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में अपने गुलाब की कटाई छटाई कर सकते हैं। गुलाब की कटाई छटाई करने से पहले आप अपने गुलाब में पानी लगा ले। जिससे पौधे में नमी बरकरार बनी रहे गुलाब की
कटाई छटाई करने का तरीका
++++++++++++++++++
गुलाब की कटाई छटाई में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप के गुलाब का पौधा 1 वर्ष पुराना है तो आप नीचे से 2 इंच शाखाओं को छोड़कर सभी शाखाओं को अच्छी तरीके से काट दें। नवीन शाखाओं के अंकुरण होने पर जो शाखायें निकलेगी उन सभी पर फूल ही फूल आएंगे ।जिससे आप का पौधा फूलों से भर जाएगा ।अगर आप का पौधा छोटा है तो आप मोटी शाखाओं को काट सकते हैं और छोटी शाखाएं उन्हें थोड़ा-थोड़ा छोड़ कर काटें।
गुलाब की कटाई छटाई करने के बाद
××+++++++++++++++++++××
आपने अपने गुलाब की कटाई छटाई कर दी है। अब आप अपने गुलाब की मिट्टी को अच्छे तरीके से गुड़ाई  कर दीजिए ।उसके बाद उसमें हल्की गोबर खाद लगाकर 1 दिन के लिए तेज धूप लगाइए ।उसके बाद उसमें सिंचाई कर दीजिए ध्यान रखिए कटाई छटाई करने के बाद आपको गुलाब में ज्यादा पानी नहीं देना है 1 सप्ताह में आपके पौधे से दोबारा अंकुरण होने लगेगा और आप देखेंगे कि आप का पौधा शाखाओं से और कलियों से भर जाएगा।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप अपने विचारों से हमें जरूर अवगत कराएं हमें कमेंट लिखे और आप बताएं कि आप क्या और जानना चाहते हैं साथी साथ आप हमारे YouTube चैनल पर जाकर यह सभी बातें वीडियो के रूप में भी देख सकते हैं 

How to Fertilize Roses || Gulab Home/Garden

how to fertilize roses #roses #homegarden Home garden
कब और कैसे करें गुलाब की Pruning कब और कैसे करें गुलाब की Pruning Reviewed by homegardennet.com on सितंबर 14, 2017 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.