गोबर खाद का प्रयोग पौधों में कैसे करें।
नमस्कार दोस्तों बगीचा सभी को प्यारा लगता है और बगीचे में अगर सुंदर फूल और स्वादिष्ट सब्जियां खाने को मिले तो फिर बात ही क्या है आजकल कीटनाशकों का इतना प्रयोग हो रहा है। कि हमारी जो सब्जियां आ रही है उन सब में कीटनाशकों की अतिरिक्त मात्रा हो गई है और वह प्रदूषित हो गई है ।यानी कि हम कह सकते हैं कि हम और आप सब्जियों के रूप में जहर खा रहे हैं। तो हम आपसे अक्सर कहते रहते हैं कि आप अपने घर के बगीचे में ,छत के बगीचे पर या अपने खेतों में भी ऑर्गेनिक तरीके से अपने लिए सब्जियां उगा सकते हैं। वैज्ञानिक तरीका क्या होता है ऑर्गेनिक तरीके की बात की जाए तो सबसे मुख्य बात आती है। खाद की ।जैविक खाद में सबसे महत्वपूर्ण खाद है। गोबर खाद । किसान ज्यादा उत्पादन लेने के लिए केमिकल फर्टिलाइजर का प्रयोग कर रहे हैं ।यह उनकी मजबूरी है लेकिन अगर आप अपने लिए सब्जियां उगा रहे हैं तो आप अपने बगीचे में अपनी सब्जियों में जैविक खाद का ही प्रयोग करें ,तो आज हम बात करेंगे ।जैविक खाद का प्रयोग कब और कैसे करें ?
गोबर खाद
+++++++
गोबर खाद आम तौर पर बड़ी आसानी से मिल जाता है। और यह पौधों के लिए संपूर्ण उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होता है आज हम आपको बताएंगे कि गोबर खाद किस प्रकार आप अपने पौधों में लगाएं जिससे आपके पौधों को नुकसान ना हो गोबर खाद गोबर खाद में सबसे बढ़िया गोबर खाद गाय के गोबर की होती है गाय का गोबर अपने आप में कीटनाशक होता है इसके अलावा भैंस का गोबर बकरी ऊंट या फिर पोल्ट्री हाउस से निकला मुर्गियों की बीट खाद के रुप में प्रयोग किया जाता है ।
गोबर खाद कितना पुराना होना चाहिए
××××××××××××××××××××××××
दोस्तों अगर आप सबाजियां उगाना चाहते हैं आप जो भी गोबर खाद प्रयोग कर रहे हैं वह कम से कम 9 महीने पुराना होना चाहिए । ताजी गोबर कम से कम 9 से 10 महीने में डी कंपोस्ट खाद के रुप में बदल पाता है। कच्चा खाद अगर आप पौधों में प्रयोग करेंगे तो आप के पौधे जल जाएंगे या फिर उसमें दीमक लगने का खतरा बढ़ जाएगा तो आप कच्चा गोबर खाद कभी भी भूल कर अपने पौधों में प्रयोग ना करें ।
गोबर खाद की मात्रा
×××××××××××××
दोस्तों गोबर खाद पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाता। लेकिन महीने में 2 बार से अधिक गोबर खाद आप पौधों में ना लगाएं। सब्जियां या छोटे फूलों के जो पौधे हैं उन गमलों में एक बार में 70 ग्राम से अधिक गोबर खाद पौधों में ना लगाएं ।महीने में अधिकतम दो बार गोबर खाद लगा सकते है । गोबर खाद लगाने से पहले आप अपने गमलों में पानी लगा लें। गमले की मिट्टी सूखी हुई नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा गोबर खाद लगाने से पहले गमले की मिट्टी की गुड़ाई कर लेनी चाहिए ।गोबर खाद लगाने के बाद तुरंत पानी नहीं देना है।
फूल वाले पौधों के लिए गोबर खाद
××××××××××××××××××××××
अगर आपने फूलों के पौधे लगाए हुए हैं तो उन पौधों में आप मिट्टी के साथ गोबर खाद लगा सकते हैं सीजन एवं पौधों के लिए मिट्टी में 30% तक गोबर खाद मिलाएं कुछ मात्रा बालू मिट्टी के भी मिलाने से पौधों का विकास सही तरीके से होता हैगोबर खाद लगाने का तरीका
××××××××××××××××××
गोबर खाद लगाने से पहले आप अगर अपने पौधों में गोबर खाद लगाना चाह रहे हैं तो सबसे पहले आप अपने गमलों में मिट्टी की गुड़ाई करें और उसमें दो-तीन घंटे की तेज धूप लग जाने दे ।उसके बाद आप उसमें पानी लगा दें दो दिन बाद फिर गुड़ाई करें फिर उसमें गोबर खाद लगाएं गोबर खाद लगाने के दो-तीन घंटे बाद आप हल्की सिंचाई कर सकते हैं। दोस्तों आप हमारे लेख को पढ़ने के बाद अपने विचारों से हमें कमेंट के रूप में जरूर अवगत कराएं जिससे हमें पता चलता रहेगा कि वास्तव में आपको हमारे लेख कैसे लग रहे हैं
गोबर खाद का प्रयोग पौधों में कैसे करें।
Reviewed by homegardennet.com
on
सितंबर 14, 2017
Rating:

Ok
जवाब देंहटाएं