जल्दी बढ़ेगी तुलसी ऐसे लगाएं



तुलसी बहुत ही उपयोगी पौधा है। यह आध्यात्मिक रूप के साथ साथ  औषधीय रूप से भी काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय परिवेश में आपको लगभग हर घर में तुलसी का पवित्र पौधा देखने को मिल जाएगा ।अगर आप भी तुलसी जी से लाभ लेना चाहते है।  तो आपको भी अपने घर पर तुलसी जरूर लगानी चाहिए। बरसाती सीजन तुलसी लगाने के लिए सबसे अच्छा सीजन होता है। इस मौसम में आप तुलसी जी के पवित्र पौधे को बड़ी आसानी से लगा सकते हैं।

तुलसी लगाने का तरीका -

 तुलसी जी को लगाने के लिए जो मिट्टी आप बनाएं वह और उर्वरक होने के साथ-साथ भुरभुरी भी होनी चाहिए ।जिससे तुलसी जी के गमले में ज्यादा पानी ना भरे और आपका तुलसी का पौधा कभी सूखे नहीं ।क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी सूख जाती है उस घर में समस्याएं आना शुरू हो जाती है।

जल्दी बढ़ेगी तुलसी ऐसे उगाएं ..


जल्दी बढ़ेगी तुलसी ऐसे लगाएं जल्दी बढ़ेगी तुलसी ऐसे लगाएं Reviewed by Yojana Gyan Hindi on अगस्त 29, 2020 Rating: 5

1 टिप्पणी:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.