Winter Seed लगाते समय की सावधानियां

Winter Seed लगाते समय की सावधानियां



1- बीज हमेशा अच्छी कंपनी के ही खरीदे कोई जरूरी नही कि बहुत ज्यादा तरह के बीज खरीदे जायें इसकी अपेक्षा कम लेकिन बढ़िया क्वालिटी के बीज खरीदकर अच्छे पौधे उगायें
2- बीज cocopeat / compost / soil के मिश्रण में ही उगायें । बहुत से बीज ( import seed ) मिट्टी में grow नही होते या grow होने के बाद मर जाते हैं। इसलिये seed cocopeat में grow करने की कोशिश करें।




3- बीज उगाने के लिये जो मिश्रण तैयार करें उसमें 50% cocopeat ,20% sand 30% compost / gobar khad , कुछ फंगीसाइड जरूर मिलायें जिससे आपके बीज सड़े नही।
4- बीजों को मिट्टी में ज्यादा गहराई में ना लगायें ।बीजों को उगाने के लिये तैयार की गयी soil की ऊपरी सतह पर बीजों को बिखेर कर उस पर cocopeat या खाद की हल्की परत बना दें ।
5- soil में बीज बोने के बाद पहली बार खूब पानी दें । उसके बाद हल्की watering करें । पहले 24-48 घन्टे तक बोये गये बीजों को छाया में रखें उसके बाद उन्हें हल्की धूप वाली जगह पर ले जाये। हर समय छाया में भी ना रखें इससे उगने वाले पौधे कमजोर हो जाते है ।इसलिये नये उगे पौधों को सुबह शाम की हल्की धूप जरूर देतें
रहें ।
  



6- बीजों को एक बार में बोयें थोड़े -2 दो बार में बीजों को उगायें ।कभी कभी मौसम खराब होने पर या किसी दुर्घटना बस आपके सभी बीज खराब हो सकते है।अगर हम दो बार में बीजों को लगायेगें तो हमारे पास कुछ पौधे तो बच ही जायेगें।
7- बारिश या ज्यादा गर्म मौसम होने पर जिस गमले में आप बीज उगा रहे हैं उसे पाॅलीथिन से कवर कर दीजिये।
8- ध्यान रखिये ज्यादातर नये उगे पौधे ज्यादा पानी देने ही मरते हैं तो हमेशा जरूर से ज्यादा watering ना करें ।

अगर आपको हमारे ध्दारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमारी इस post को share जरूर करें अगर आपके मन में कोई सवाल या हमारे लिये सुझाव है तो आप हमारे साथ उसे साझा जरूर करें । आप gardening संबधित जानकारी के लिये हमारे Youtube चैनल Home garden को जरूर देखें

Winter Seed लगाते समय की सावधानियां Winter Seed लगाते समय की सावधानियां Reviewed by homegardennet.com on अगस्त 18, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.