तुलसी जी के पौधे को किस दिशा में लगायें ?
तुलसी का पौधा धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण होने के साथ -2 औषधीय रूप से भी काफी उपयोगी है। ज्यादातर भारतीय परिवारों में तुलसी का पौधा लगा हुआ जरूर मिल जायेगा।यों तो तुलसी हर रूप में उपयोगी है । लेकिन अगर आप वास्तु के हिसाब से तुलसी जी को घर की सही दिशा में लगायेगें तो यह और भी ज्यादा फायदेमन्द रहेगा।
किस -2 तरीके से लाभ पंहुचाता है तुलसी का पौधा -
1- घर में बुरी आत्माओं का प्रवेश नही होने देता , जिस घर में नियमित रूप से तुलसी जी का पूजन किया जाता है ।दीपक जलाया जाता है उस घर में बुरी आत्माओ का प्रवेश नही होता।
2- गृहक्लेश होने पर ,अगर आपके घर में लगातार गृह क्लेश बना हुआ है।पति - पत्नी या परिवार के सदस्यों में झगङा बना रहता है तो घर में तुलसी का पौधा लगाकर नियमित रूप से जल अर्पण करना चाहिये। इससे गृह क्लेश खत्म होता है।
तुलसी जी को किस दिशा में लागयें ?
तुलसी जी का पौधा घर में बुरी आत्माओं को आने से रोकता है। साथ ही साथ घर में पवित्र तुलसी का पौधा होने से लक्ष्मी आगमन बढ़ता है। घर के लोगों में लड़ाई झगड़ा खत्म हो जाता है । तुलसी के पवित्र पौधे को उत्तर दिशा, पूर्व दिशा या उत्तर पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए ।तुलसी के पवित्र पौधे को लगाने के बाद इसकी नियमित रूप से पूजन , जल अर्पण एवं साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है। रविवार के दिन तुलसी दल को तोड़ना नही चाहिये।
अगर आपको हमारे ध्दारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमारी इस post को share जरूर करें अगर आपके मन में कोई सवाल या हमारे लिये सुझाव है तो आप हमारे साथ उसे साझा जरूर करें । आप gardening संबधित जानकारी के लिये हमारे youtube चैनल home garden को जरूर देखें
घर में इस दिशा में ना लगायें तुलसी का पौधा - घर की दक्षिण,दक्षिण -पश्चिम दिशा में तुलसी का पौधा ना लगायें । स्नानघर,शौचालय और गंदी जगह पर या उनके सामने भी तुलसी का पवित्र पौधा ना लगायें
तुलसी का पौधा किस दिशा में लगायें || घर में इस दिशा में ना लगाएं तुलसी का पौधा
Reviewed by homegardennet.com
on
अगस्त 24, 2019
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment