एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे गार्डन blog Home garden पर दोस्तों हमें उम्मीद है आप सभी काफी बेहतर होंगे और बागवानी में व्यस्त भी होगें। सर्दियां आ गई है तो सर्दियों के लिए जो फ्लावर प्लांट हैं हम उनके seedling किए हुए हैं या उन्हैं उगाने की तैयारी कर रहे है।तो हो क्या रहा कि आप जो भी बीज लगा रहे हैं वह Grow तो हो जाते हैं लेकिन grow होने के बाद पौधे बहुत जल्दी उनके खराब हो रहे हैं। नई सीडलिंग क्यों मर जाती है? || Why does new seedling die ?
you can watch my youtube video for gardening tips
you can watch my youtube video for gardening tips
Seedling खराब होने का कारण।
▪सीडिंग ट्रे में पानी का सही निकास ना होना।
▪ मिट्टी में कच्ची खाद मिला होना।
▪seedling में ज्यादा पानी देना।
▪धूप के समय पानी दे देना।
▪मौसम का अत्यधिक गर्म हो जाना।
▪फंगस लग जाने के कारण
दोस्तो सर्दियों में seedling के लिये 30° तापमान सर्वोत्तम होता है। लेकिन कुछ जगह तापमान अभी भी बहुत ज्यादा है।इस कारण से हमारी seedling खराब होने का खतरा बढ़ गया है।
बीजों को उगाने के लिए हम जिस मिट्टी का प्रयोग कर रहे हैं उसमें खाद मिलाते समय हम इस बात का ध्यान नहीं रखते कि जो खाद हम मिट्टी में मिला वह पूरी तरह डी कंपोस्ट है अथवा नहीं । कच्ची खाद होने पर उस आपके बीज उगने के बाद पौधे सूख जाते हैं।
कभी कभी हम गमलों में इतना पानी दे देते है जिससे वह धूप होने पर भी नही सूखता ।उस स्थिति में गर्मी के कारण गमलों में भरा पानी छोटे पौधों को गला देता है।
मौसम के ज्यादा गर्म होने पर हम अपने सीडलिंग ट्रे में ज्यादा पानी देते हैं ।लेकिन गर्म मौसम होने पर गमलों में भरा पानी गर्म होने हो जाता है ।और वह गर्म पानी हमारे छोटे पौधों को गला देता है ।इसके अलावा लगातार पानी देने से मिट्टी में फंगस भी लग जाता है और उस स्थिति में आप के पौधे फंगस से खराब हो जाते हैं।
you can watch my youtube video for gardening tips
Seedling का बचाब
××××××××××××××
▪बीज उगाने वाली मिट्टी में बालू की मात्रा ज्यादा रखें।
▪सीडिंग ट्रे में पानी निकलने की जगह सही होनी चाहिये।
▪मिट्टी में फंगस दूर करने के लिये कोई भी फंगसनाशक दवा को मिला लें या बीज उगने के तीन बाद दवा का छिड़काव कर दें।
▪बीज उगने के बाद पानी प्रतिदिन दें लेकिन कम दें जिससे आपके seedling tray में पानी ठहरे नहीं।पानी दिन में दो बार दे सकते हैं।लेकिन कम दें।
▪मौसम ज्यादा गर्म होने पर seedling को ग्रीननेट के नीचे रखें या फिर पाॅलिथीन से भी कवर कर सकते हैं।
मौसम ज्यादा गर्म होने पर seedling को पौधों के नीचे रखा जा सकता है।
मौसम ज्यादा गर्म होने पर seedling को पौधों के नीचे रखा जा सकता है।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। अपने विचारों से हमें अवगत जरूर करायें।
By Ravindra pratap (Home garden)
you can watch my youtube video for gardening tips
you can read more post
You May Like These
नई सीडलिंग क्यों मर जाती है? || Why does new seedling die ?
Reviewed by homegardennet.com
on
अक्तूबर 07, 2017
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment