नमस्कार दोस्तों
आपने अपने बगीचे में गुलाब तो उगाये ही होंगे। गुलाब बहुत ही सुंदर पौधा होता है और इस पर बहुत ही सून्दर फूल भी आते है दोस्तों अगर आप परेशान हैं कि आपके गुलाब के पौधों पर अच्छे फूल नहीं आ रहे हैं ।आप सभी प्रकार की खाद यूज़ करके थक चुके हैं ।तो निराश ना हो आप थोड़ी सी कोशिश और करें तो आपके घर पर ही गुलाब के लिए बहुत अच्छी खाद तैयार हो सकती है ।
आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर पर उपलब्ध चाय की पत्ती से अपने गुलाब के लिये उर्वरक खाद के रूप में कैसे इस्तमाल कर सकते है।
you can watch my youtube video for more information about gardening
उपयोग की हुई चाय की पत्ती
दोस्तों चाय की पत्ती में पोटेशियम की कुछ मात्रा होती है । पोटेशियम अच्छे फूलों के लिये बहुत अच्छा काम करता है। चाय की पत्ती जिस पौधे में यूज़ की जाती है उस पौधे के फूलों का रंग बहुत ही निखर कर आता है।
चाय की पत्ती कैसे प्रयोग करें।
हम आमतौर पर चाय के पत्ती को यूज़लेस समझकर फेंक देते हैं। लेकिन आपको शायद जानकारी नहीं कि चाय की पत्ती बहुत ही गुणकारी होती है।बेकार समझकर फैकें जाने वाली चायपत्ती एक संपूर्ण खाद है गुलाब के लिये। आप किसी प्लास्टिक के बर्तन में अपनी चाय की पत्ती एकत्रित करते रहें।कुछ दिन बाद चाय की पत्ती को पानी से धो लें ।जिससे उसमें से मिठास (चीनी) निकल जाए ।उसके बाद उस चाय की पत्ती को आप अपने गुलाब के गमलों में डाल सकते हैं।
चाय की पत्ती का लाभ
▪गुलाब पर आने वाले फूलों की संख्या एवं फूलों का आकार बढ़ जायेगा।
▪पौधों का अच्छा विकास होगा।
▪फूलों का नैचुरल कलर निखर कर आयेगा।
▪पौधें में नाइट्रोजन की पूर्ति होती रहेगी।
▪पौधों का अच्छा विकास होगा।
▪फूलों का नैचुरल कलर निखर कर आयेगा।
▪पौधें में नाइट्रोजन की पूर्ति होती रहेगी।
यह भी जानिये।
▪आप लगातार कई महीने तक चायपत्ती अपने गुलाब के पौधों में डाल सकते हैं
▪चायपत्ती में अदरक आदि है तो उसे भी पड़ा रहने दें।आपके गमलों में चीटिंया नही आयेगी।
▪चाय की पत्ती डालने के तुरन्त बाद पौधों में पानी ना दें ।
▪गुलदावरी,कमेलिया आदि पौधों में भी चायपत्ती प्रयोग की जा सकती है।
आपको हमारे द्धारा दी गयी जानकारी कैसी लगी ।जरूर बतायें।
By Ravindra pratap (Home garden)
you can watch my youtube video for more information about gardening
घरेलू उपाय से आयेगें ज्यादा बड़े और ज्यादा अच्छे गुलाब
Reviewed by homegardennet.com
on
अक्टूबर 03, 2017
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment