how to grow chrysanthemum for cutting || गुलदावरी




मस्कार दोस्तो
कैसे है आप मुझे उम्मीद है आप सभी अच्छे होगें ओर अपनी अपनी बागवानी में व्यस्त होगें ।सर्दिया आते ही फूलों की बहार आ जाती है ।गुलदावरी बहुत ही सुंदर फ्लावर प्लांट है ।गुलदावरी को सर्दियों में बड़ी आसानी से उगाया जा सकता है । आज हम आपको गुलदावरी को cutting से उगाने का तरीका बतायेगें।  how to grow chrysanthemum for cutting




गुलदावरी उगाने के सही समय ।

××××××××××××××××××××
गुलदावरी को कटाई से लगाने का सही समय जुलाई से लेकर अक्टूबर तक का होता है।बरसात के मौसम में आप आसानी से गुलावरी के एक पौधे से अनेकों पौधे बना सकते है।



गुलवारी की वैरायटी

×××××××××××××
गुलदावरी की 100 से अधिक रंगों की वैरायटी पायी जाती है । 2000 से अधिक तरह के फूल और सैकड़ों तरह के आकार में गुलदावरी पायी जाती है।
•गुलदावरी पर छोटे बड़े कई तरह के फूल खिलते है फूलों के आकार के अंतर से भी गुलदावरी अनेक तरह की होती है। 

how to grow chrysanthemum for cutting

Cutting

××××××
गुलदावरी को कटाई से लगाने के लिए दो तरह से कटाई तैयार की जाती है।
•गुलदावरी के पौधे की शाखा के बीच के भाग को cutting के रूप में प्रयोग करना ।
•गुलदावरी के पौधे की शाखा के ऊपरी भाग को cutting के रूप में प्रयोग करना ।
गुलदावरी की कटिंग जब आप बनाएं तो ध्यान रखें कि कटिंग का साइज ज्यादा बड़ा ना हो। अधिकतम 3 इंच की कटिंग ही आपको बनानी है ।गुलदावरी की शाखा के ऊपरी हिस्से की जो कटिंग होती है वह बहुत जल्दी ग्रो करती है ।तो आप कोशिश करें कि आप ऊपरी हिस्से की कटिंग  ही लगाएं तो सबसे ज्यादा बेहतर है।
कटिंग उगाने के लिए मिट्टी तैयार करना
सर्दियों के समय कोई भी कटिंग लगाने के लिए मिट्टी का जो भी मिश्रण आप तैयार करें उसमें गोबर खाद जरुर मिलाएं।
साधारण मिट्टी -50%
गोबर खाद-30%
बालू मिट्टी-20%
मिट्टी के इस मिश्रण में आप कुछ फंगसनाशक दवा को भी मिला लें।
Cutting लगाने के 10 दिनों में आपकी cutting अंकुरण दे देती है । लगभग 20 दिन बाद आप इस cutting को दूसरी जगह लगा सकते है।

सावधानी

▪cutting लगाने के दस दिन तक cutting में नमी बनी रहे।
▪दीमक से बचाब के लिये समय से दीमक रोधी दवा लगा दें।
▪ शुरू के चार दिन आप cutting को छाया में रखें उसके बाद हल्की धूप में ले जायें।
▪cutting को गमलें में लगाने के बाद गमले को फुल धूप में रखें।
दोस्तो हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ।अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लाइक करें ।ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। और अपने अमूल्य विचारों से हमें अवगत जरूर करायें।  धन्यवाद । बने रहिये हमारे साथ Hone garden पर

By Ravindra pratap (Homegarden)

आप हमारे अनेक वीडियो YouTube पर देख कर गार्डिंग संबंधी अनेक जानकारियां पा सकते हैं
how to grow chrysanthemum for cutting || गुलदावरी  how to grow chrysanthemum for cutting  || गुलदावरी Reviewed by homegardennet.com on अक्तूबर 08, 2017 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.