अगर ना आये गमले में मिर्च तो क्या करें ?

                              अगर ना आये गमले में मिर्च तो क्या करें 


                     नमस्कार दोस्तों    


सब्जियां और उनमें भी हरी सब्जियां स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए आवश्यक भी होती है सब्जियों का स्वाद बढ़ाती है हरी मिर्च और हरी मिर्च उगाना बड़ा ही सरल है हमने आपको बताया है कि आप अपने टेरेस गार्डन पर गमले में हरी मिर्च बड़ी आसानी से उगा सकते हैं ।और तीखी हरी मिर्च का रोज खाने कालाभ उठा सकते हैं ।लेकिन पिछले कुछ समय से हमारे पास बहुत ज्यादा प्यारी आई के गमले में मिर्च नहीं आती है या फिर पौधा बढ़ता चला जाता है फूल आता है मिर्च के फल नहीं बनते तो आज हम आपको बताएंगे के क्या कारण है कि गमले में आप जो मिर्च लगाते हैं उन पर फल क्यों नहीं आते ? और क्या करने पर फल आ जाएंगे। पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे हम। तो आप पोस्ट को पूरा पढ़े शुरुआत से हम जानकारी देंगे तो सबसे पहले

मिर्च लगाने का सही समय

++++++++++++++++
दोस्तों उत्तर भारत में मिर्च लगाने का समय सही सबसे अगस्त से लेकर सितंबर तक होता है ।गर्मियों में फरवरी के महीने में हाइब्रिड क्वालिटी की मिर्च लगाई जाती है। मिर्चल गाने के लिए आप हमेशा अच्छे किस्म के बीजों का चयन करें। जिससे गमले में आप मिर्च का आनंद उठा सके। मिर्च का पौधा लगाने से पहले हमें उसके छोटे छोटे सीडलिंग तैयार करनी होती है। सीडलिंग तैयार करने के लिए आप मिट्टी और गोबर खाद के मिश्रण में मिर्च के बीजों को उगा सकते हैं। 20 से 25 दिन बाद मिर्च  के पौधे गमले में लगाने के लिए तैयार हो जाते हैं ।गमले में मिर्च लगाने के बाद 45 से 50 दिनों में मिर्च के पौधे पर फल आना शुरू हो जाता है।

मिर्च के पौधे की देखरेख

××××××××××××××××
दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपके मिर्च के पौधे पर अच्छी और स्वस्थ मिर्च आये  तो आपको अपने पौधे में समय से गोबर खाद और सूरज की तेज धूप का इंतजाम रखना होगा ।मिर्च के लिए समय समय पर आप गमले की मिट्टी की गुड़ाई करते रहें ।साथ ही साथ हर महीने 50 ग्राम गोबर खाद 10 ग्राम  गमले में लगाते रहे ।पानी ज्यादा नहीं देना है ।अगर आप ज्यादा पानी देते रहेंगे तो पौधे की ग्रोथ तो होगी लेकिन फल नहीं आएंगे  ।

मिर्च के पौधे पर फल ना आने का कारण :

××××××××××××××××××××××××××
दोस्तों मिर्च के पौधे पर फल ना आने का सबसे बड़ा कारण होता है ।ज्यादा पानी देना हम आमतौर पर मिर्च के गमले में सामान्य पौधों की तरह रोज वाटरिंग करते रहते हैं प्रतिदिन पानी देने से मिर्च  के पौधे की तरक्की तो काफी होती है। पौधा बढ़ता खूब है फूल भी खूब आते हैं लेकिन फूल टिकते नहीं गिर जाते हैं और उन पर फल नहीं बनते ।इसका यही कारण है आप प्रतिदिन मिर्च  के पौधे में पानी देते रहते हैं।
▪ खाद की कमी
मिर्च के पौधे में समय-समय पर कंपोस्ट वर्मी कंपोस्ट गोबर खाद और नीम खली का प्रयोग आपको कहना चाहिए फूल आने पर खाद की कमी होने पर मिर्च के पौधे पर फल नहीं बनेंगे और मैच के फूल गिर जाएंगे कैसे आएंगे मिर्च के पौधे पर ज्यादा फल अगर आप मैच ना आने से परेशान हैं आपके गमले में मिर्च नहीं आ रही है तो सबसे पहले तो आप गमले में ज्यादा पानी ना दें सप्ताह में 2 से 3 दिन ही पानी है और सीमित मात्रा में पानी दे जिससे आप का पौधा मरे नहीं इसके अलावा हर 15 से 20 दिन में मैच के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई कर दे साथ ही साथ हर गुड़ाई के बाद 50 ग्राम गोबर खाद 10 ग्राम नीम खली साथी साथ कुछ पोटास गमले में दे सकते हैं। खाद देने के बाद तुरंत पानी ना दे दो से 3 घंटे बाद हल्की सिंचाई करें ध्यान रखें मिर्च  पर जब फूल आ रहे हो उस समय पानी ना दें या फिर पानी देना जरूरी हो तो बहुत कम पानी दे ।उपरोक्त सभी बातों का अगर आप ख्याल रखेंगे तो मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप गमले में बहुत अच्छी मिर्च खा सकेंगे। मुझे उम्मीद है इसे  पढ़ने के बाद आप का मिर्च  उगाने का अनुभव बदल जाएगा ।
तो धन्यवाद आपको हमारा यह लेख कैसा लगा लगा आप अपने कमेंट द्वारा हमें यह बता सकते हैं अगर फिर भी आपकी कोई समस्या या कोई सुझाव हो तो आप प्लीज हमें कमेंट में लिखिएगा धन्यवाद
अगर ना आये गमले में मिर्च तो क्या करें ? अगर ना आये गमले में मिर्च तो क्या करें ? Reviewed by homegardennet.com on सितंबर 14, 2017 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.