गुलाब को गमले में लगाने की सावधानियां


गुलाब को गमले में लगाने की सावधानियां  


सर्दियां आते ही गुलाब महकने  लगते हैं और गुलाब  को उगाने  का यह सबसे अच्छा मौसम होता है आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर पर गमलों में गुलाब किस प्रकार लगाएं जिससे आप अपने घर पर सुंदर फूल पा सके | हम आपको बताएंगे कि गुलाबउगाते  समय आप क्या सावधानियां रखें और किस प्रकार से आप अच्छे गुलाब उगा सकते हैं |

             Growing rose in Pots | गुलाब को गमले में लगाने की सावधानियां 


 गुलाब की अनेक प्रजातियां होती हैं और सभी प्रजातियां गमलों में बड़ी आसानी से उगाई जा सकती हैं|  अगर आप गमले में गुलाब उगाना चाहते हैं तो गुलाब उगाते  समय क्या सावधानियां रखें चलिए जानें  |
 (1)गुलाब के लिए गमला  
(2 ) गुलाब के लिए मिट्टी  
(3)गमले के लिए मिट्टी
(4)गमले में  गुलाब के लिए सर्वोत्तम खाद
(5)गमले के लिए गुलाब की प्रजातियां
(6)गुलाब में लगने वाली खतरनाक  बीमारियां
  

गुलाब को गमले में लगाने की सावधानियां  

गुलाब के लिए गमला 

(1 ) गुलाब के लिए सबसे सर्वोत्तम गमला मिट्टी का होता है | 

(2) मिट्टी का गमला ना होने  ने पर गुलाब के लिए सीमेंट का गमला लें सकते हैं
(3) मिट्टी और सीमेंट का गमला ना होने पर आप प्लास्टिक का गमला ले सकते है




गुलाब के लिए मिट्टी 

 गुलाब एक बहुत ही सुंदर पौधा होता है इसे आप घर पर बड़ी आसानी से उगा सकते हैं इसे उगाने के लिए हम गमले का प्रयोग करेंगे और गमले में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार की मिट्टी लगाएं और कौन सी वेराइटी आपके लिए सबसे ज्यादा बेहतर रहेगी कब और कितनी खाद देनी है इसके अलावा गुलाब पर कौन-कौन सी बीमारी आने का खतरा रहता है साथी उनका क्या उपाय है गुलाब के लिए (बलुई दोमट ,चिकनी ,लाल)  मिट्टी सर्वोत्तम होती है 

 

गमले के लिए मिट्टी  

गुलाब गमले में उगाने के लिए आप मिट्टी को इस प्रकार की बना सकते हैं 
साधारण मिट्टी 50 %,गोबर खाद 30 %,नीमखली 10 % बालू 10 % 

गमले में  गुलाब के लिए सर्वोत्तम खाद 

गुलाब के लिए सर्वोत्तम खाद के लिए तो ओर्गानिक खाद जैसे गोबर खाद ,वर्मी कॉम्पोट ,कम्पोस्ट ही होती है गुलाब के स्पेशल विकास के लिए  बोन मील (हड्डी चूरा ) भी प्रयोग किया जाता है इसके अलावा सूरज की तेज धूप  भी जरूरी है गुलाब के पौधे में 15 दिन में एक बार आप गोबर खाद दे सकते हैं रासायनिक खादो का ज्यादा प्रयोग करने पर गुलाब का पौधा ख़राब हो जाता है 

गमले के लिए गुलाब की प्रजातियां 

यो तो गालब की हजारो प्रजातियां हो जैसे देसी गुलाब ,इंग्लिश गुलाब ,डच गुलाब ,ऑस्ट्रेलियन गुलाब आदि हैं गमले में आप चाइना रोज बड़ी आसानी से उगा सकते हैं अगर आप गुलाब के रंग - बिरंग फूल चाहते है तो आप चाइना रोज उगा सकते है डच रोज सबसे सुन्दर होते है

गुलाब में लगने वाली खतरनाक  बीमारियां  

गुलाब में सबसे खतरनाक लगने वाली बीमारियां  blackspot ,powdery mildew आदि हैं गुलाब पर फंगस रोग बहुत ज्यादा आते हैं इसलिए गुलाब में समय समय पर फंगस pesticide प्रयोग करते रहना चाहिए



सावधानियां
1 - गुबल में ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए साथ ही गमले में अतिरिक्त पानी निकलने की जगह होनी चाहिए 
2 - देसी गुलाब की साल में दो बार कटाई - छटाई कर देनी चाहिए
3  - गुलाब के लिए 4 - 5 घंटे की धूप जरूरी है
4 - इंग्लिश गुलाब की pruning नहीं करनी चाहिए
5 - साल में एक बार गमले की मिट्टी बदल देनी चाहिए

आप हमारी कुछ वीडियोस देखकर और जानकारी पा  सकते है




गुलाब को गमले में लगाने की सावधानियां गुलाब को गमले में लगाने की सावधानियां  Reviewed by homegardennet.com on मई 20, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.