इस दवा को फिलहाल कोरोना के ऐसे पेशेंट के इलाज में इस्तेमाल किया जाएगा जो बुरी तरह कोरोना महामारी से प्रभावित हैं। कोरोना पेशेंट के इलाज के लिए इस दवा को सहमति मिल चुकी है । साथ ही साथ Glenmark Pharmaceuticals वह पहली भारतीय कंपनी है जिसकी बनी दवा का इस्तेमाल कोविड-19 को ठीक करने के लिए किया जाएगा।
यह वह पहली कंपनी भी है जो कोराना के खिलाफ पहली कमर्शियल एंटीवायरल दवा मैन्युफैक्चर करेगी ।इस कंपनी को कल ही ( DCGI ) Drug Controller General of India की तरफ से दवा इस्तेमाल की हरी झण्डी दी गयी है।
यह वह पहली कंपनी भी है जो कोराना के खिलाफ पहली कमर्शियल एंटीवायरल दवा मैन्युफैक्चर करेगी ।इस कंपनी को कल ही ( DCGI ) Drug Controller General of India की तरफ से दवा इस्तेमाल की हरी झण्डी दी गयी है।
एक दिन में इस दवा के 200 mg के 9 डोज और 14 दिन में 200 mg की 4 डोज दवा के क्लिनिकल ट्रायल में चाइल्ड से लेकर माॅडरेट पेशेंट में इसका 80% असर देखने को मिला। Fabiflu की बाजार में कीमत 103 के आसपास बताई जा रही है।34 दवाइयों का पत्ता लगभग 3500₹ का है।
कैसे असर करेगी दवा
यह दवा सेल्स में जाकर वायरल रोड को कम करने का काम करती है दवा को बीमारी के शुरुआती स्टेज में इस्तेमाल करना जरूरी है। हम उम्मीद करते हैं कि यह दवा कोरोना पेशेंट के लिए बहुत अच्छा काम करेगी
जानिये Fabiflu के बारें में,वह दवा जिसे भारत में कोरोना इलाज करने की अनुमति मिली है।
Reviewed by homegardennet.com
on
जून 21, 2020
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment