नमस्कार दोस्तो ।
आपने लेमन ग्रास के बारें मे अगर सुना हो तो आप इसके स्वाद के बारे में जरूर जानते होगें। नींबू की सुगन्ध लिये इसकी पत्तियाका चाय का टेस्ट बढाने के प्रयोग किया जाता है।आप lemon grass को अपने garden में बङी आसानी से उगा सकते है। यह एक छोटा झाङीनुमा पौधा होता है। इसे गमले में भी आसानी से लगाया जा सकता है।गांव में लोग इसे चाय की पत्ती के गलत नाम से भी बुलाते है।चलिये आज हम बात करगें how to grow lemon grass in Hindi
आपने लेमन ग्रास के बारें मे अगर सुना हो तो आप इसके स्वाद के बारे में जरूर जानते होगें। नींबू की सुगन्ध लिये इसकी पत्तियाका चाय का टेस्ट बढाने के प्रयोग किया जाता है।आप lemon grass को अपने garden में बङी आसानी से उगा सकते है। यह एक छोटा झाङीनुमा पौधा होता है। इसे गमले में भी आसानी से लगाया जा सकता है।गांव में लोग इसे चाय की पत्ती के गलत नाम से भी बुलाते है।चलिये आज हम बात करगें how to grow lemon grass in Hindi
● कल लगाये lemon Grass
यो तो इस पौधे को सर्दियां छोङकर कभी भी उगाता जा सकता है।सर्दियों के मौसम में इसके छोटे पौधे growth नही करते।बरसात के मौसम में आप इसे आसानी से उगा सकते है।इसके पौधे में से खुद छोटे छोटे कन्द (पौधे) निकलते है।इन कन्द को आप दूसरी जगह रोपकर नये पौधे बना सकते है।lemon grass का पौधा बहुत जल्दी बङा होता है तो पौधा लगाने के 40 से 60 दिन बाद आप इसकी पत्तियां अपने उपयोग में ले सकते है।●lemon Grass के फायदे
Lemon grass की पत्तियां नीबू की हल्की सुगन्ध लिये होती है। इन पत्तियों में विटामिन सी सही मात्रा में पाया जाता है।इसके सेवन से जुकाम,कफ और बुखार में आराम मिल जाता है।● Lemon grass को घर पर उगाने के लिये आप मिट्टी या सीमेन्ट एक छोटा गमला प्रयोग कर सकते है।
●Soil lemon grass को चिकनी या बलुई दोमट मिट्टी पसन्द है। तीन महीने में एक बार आप इसमें गोबर खाद प्रयोग करें।
● lemon grass आप आउटडोर लगा सकते है।पानी कम देना चाहिये।
How to grow lemon Grass in Hindi
Reviewed by homegardennet.com
on
जुलाई 19, 2018
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment