Growing Rain lilies at homegarden ( hindi)

नमस्कार दोस्तो
दोस्तो हमें भरोसा है कि आप सभी की बागवानी अच्छी चल रही होगी।आज हम आपको ऐसे पौधे के बारें में बताने जा रहे है जिसको  बिना मेहनत के और बहुत कम देखरेख में उगाया जा सकता है।
Rain lilies:
इससे तो आप परिचित ही होगें।बगीचे में सुन्दर फूलों के लिये यह सबसे अच्छे पौधों में से एक पौधा है।इसे जमीन और गमलें दोनो में बङी आसानी से उगाया जा सकता है। rain lilies को मिट्टी में कम गहरायी में लगायें।rain lilies को ज्यादा खाद की जरूरत नही होती ।तीन महीने में एक बार आप इसमें वर्मीकम्पोस्ट खाद दे सकते है।
देखरेख:
Rain lilies को over watering होने से बचायें।ज्यादा पानी जमा होने पर इसके कन्द सङ जाते है।तेज धूप होने पर पानी ना दें।क्योकि धूप की वज। से पानी गर्म होकर पौधों की जङो को नुकसान पंहुचा सकता है।
मिट्टी -60% साधारण बगीचे की मिट्टी
         20% गोबर या कम्पोस्ट खाद
          20% रेट या मोटी बालू
Growing Rain lilies at homegarden ( hindi) Growing Rain lilies at homegarden ( hindi) Reviewed by homegardennet.com on जुलाई 23, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.