घर पर गुलाब उगाने का सबसे तेज तरीका


हर आदमी अपने गार्डन में गुलाब के सुंदर सुंदर पौधे उगाना चाहता है। आज हम आपको घर पर गुलाब के पौधे उगाने की बहुत ही कारगर और अनोखी तरकीब बताने वाले है। यह तो आप भी जानते है कि गुलाब का फूल बहुत ही सुंदर और मनमोहक सुगंध वाला होता है। नर्सरी पर गुलाब का पौधा मंहगा भी मिलता है आप चाहें तो गुलाब को घर पर कटिंग से भी ग्रो कर सकते है।

कब उगा सकते है गुलाब ?
यों तो गुलाब पूरी साल ही अच्छे फूल देता है। लेकिन गुलाब का सही मौसम सर्दी ही है। अगर आप गुलाब को कटिंग से उगाने की सोच रहे हैं तो अक्टूबर से फरवरी तक का समय सर्वोत्तम है। इस समय अगर आप गुलाब को cutting se उगाएंगे तो गुलाब बड़ी तेजी और आसानी से ग्रो हो जाएगा। 

आप हमारी यह वीडियो देखकर कटिंग से गुलाब उगाना सीख सकते हैं।


घर पर गुलाब उगाने का सबसे तेज तरीका घर पर गुलाब उगाने का सबसे तेज तरीका Reviewed by homegardennet.com on अगस्त 07, 2020 Rating: 5

6 टिप्‍पणियां:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.