Vegetable Care Guide in summer || गर्मियों में सब्जियों की देखरेख

गर्मी के मौसम में सब्जियां - गर्मी की मौसम में आप भिन्डी,करेला,तोरई,टिन्ठा,बैगन,कद्दू, जैसी सब्जियां आसानी से उगा सकते है। जहां इस मौसम में सब्जियां आसानी से growth करती है। वही कुछ सावधानियां रखना भी जरूरी है।आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां बतायेगें ।
पानी -गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा चाहिये होता है।लेकिन सब्जियों को पानी देते समय कुछ बातें ध्यान रखनी होती है।
▪गर्मियों में धुप निकलने से पहले और धूप जाने के बाद ही पानी देना चाहिये।
▪गर्मियों के मौसम में शाम को दिया गया पानी ज्यादा लाभदायक होता है।
▪ गमलों में हमेशा भरपूर पानी देना चाहिये।
खाद-
""""""""
▪सब्जियों को खाद की हमेशा जरूरत होती है।लेकिन गर्मियों के समय कम मात्रा में खाद प्रयोग करें।
▪सब्जियों में हमेशा जैविक खाद /ओर्गनिक खाद ही प्रयोग करें तो ज्यादा बेहतर है।जैविक खाद प्रयोग करने से आपको जहर-रहित सब्जी खाने को मिलेगी साथ ही साथ आपकी मिट्टी भी सही रहेगी।
▪गर्मियों के समय कोई भी खाद पौधों में देने से पहले मिट्टी की गुड़ाई कर लेनी चाहिये ।फिर पानी देने के बाद आप खाद दे सकते है।
▪गोबर खाद हरी सब्जियों के लिये सबसे अच्छी खाद के रूप में काम करती है।
कीटनाशक
"""""""""""""""
सब्जियों में समय - समय पर बहुत सी बीमारियों का प्रकोप हो जाता है।
▪सब्जियों में कभी भी रासायनिक कीटनाशक का छिड़काव ना करें।
▪नीम की पत्तियों से बना कीटनाशक,राख , जैविक कीटनाशक , छाछ से बना कीटनाशक आदि जैविक कीटनाशक आप बनाकर रखें ।यह कीटनाशक आपके पैसे तो बचायेगें ही साथ ही आपको रसायन रहित सब्जियां खाने को मिलेगी।
▪पत्तियां खाने वाले कीड़े के लिये आप साधारण राख का प्रयोग किया जा सकता है।
अगर आपको हमारी post अच्छी लगी हो तो आप हमारे अनेंक  video youtube पर Homegarden चैनल पर देख सकते है।
Vegetable Care Guide in summer || गर्मियों में सब्जियों की देखरेख Vegetable Care Guide in summer || गर्मियों में सब्जियों की देखरेख Reviewed by homegardennet.com on अप्रैल 22, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

thanks for your comment

Blogger द्वारा संचालित.