नमस्कार आज हम आप से बात करने वाले हैं कि अपने घर पर Nasturtiums के पौधे को बीज से कैसे Grow कर सकते हैं। इसी के साथ ही आप इनके ढेर सारे फूलों से अपने बगीचे की सुन्दरता को और बेहतर कर सकेंगे।
● Nasturtiums को बीज से उगाने का सही समय सर्दियों (winter) का होता है। सर्दियों में इसके seeds आसानी से Grow हो जाते हैं।
● Nasturtiums के बीज उगाने के मिट्टी का तापमान 10-35° C होना चाहिए। बीज Grow होने 8-10 दिन लग जाते हैं।
● Nasturtiums के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें
● Nasturtiums के पौधे को उगाने के लिए सबसे उपयुक्त बलुई दोमट मिट्टी 50% और 50% सड़ी हुई गोबर खाद लेनी या वर्मी कम्पोस्ट भी इसकी जगह ले सकते हैं।
Nasturtiums के बीज कैसे बोये
● अगर आप बीजो को गमले या कन्टेनर में उगा रहे हैं। तो उसमें नीचे की तरफ पानी निकालने के लिए Dranage होल (छेद) होने चाहिए।
● जो आपने मिट्टी और गोबर की खाद का मिश्रण बनाया था उस मिश्रण को गमले में अच्छी मिर्च तरह से भर लें।
● गमले के केंद्र पर 2-3 बीज बोयें
● जब आप बीजों को बोये तब किसी लकड़ या उंगलियों की सहायता से मिट्टी में होल बना लें। उसके बाद उसमे बीज डाल दें। उसके बाद उसे मिट्टी से ढक दें।
● Seeds को बो देने के बाद किसी वाटरिंग केन की सहायता से पानी दें।
Nasturtiums के seeds किस तरह से Growth करते हैं
● Nasturtiums के पौधे अंकुरित अवस्था में पहले 8-12 दिनों में बीजों अंकुरण हो जाता है। साथ ही छोटा-छोटा अंकुरण दिखाई देने लगता है।
Nasturtiums के पौधे की देखभाल कैसे करे
●Nasturtiums के पौधो को कम धूप की आवश्यकता होती है। इसी आप गमले को Direct धूप में पानी रखें। गमले को किसी ऐसी जगह रखें। जहां पर Direct धूप नहीं आती हो जैसे किसी दीवार से टकराकर आती हो।
● गर्मियों के मौसम में हर दिन पौधो में पानी देना है। जब आप पौधे में पानी दें। तब आप फुलारा या watring केन की सहायता से पानी दें।
● जब Nasturtiums फूलों के पौधे 40-45 दिन से अधिक पुराने हो जाये। तो पर पौधे में सड़ हुई गोबर की खाद 100-150 या N.P.K 15:15:15 उर्वरक का एक चम्मच डालें।
● Nasturtiums के बीज बोने के 40-50 दिनों में फूल आना शुरू हो जाते हैं।
कीट नियंत्रण
● Nasturtiums के पौधे पर किसी कीट, फंगस या अन्य कोई कीट आपके पौधे को नुकसान पहुंचा रहा है। तो उसकी रोकथाम के लिए हमें किसी Organic कीटनाशक का छिड़काव करें। अगर आपके पास organic कीटनाशक नही है। तो कैमिकल दवाओं का छिड़काव करके इससे रोकथाम कर सकतें हैं।
How to Grow Nasturtiums from seeds
Reviewed by Gardenupto
on
फ़रवरी 01, 2021
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment