मिर्च से ज्यादा मिर्च पने के लिए क्या करें ?
मिर्च हमारे खाने का प्रमुख हिस्सा है। बिना मिर्च के खाने का कोई जायका ही नहीं बनता। अगर आप भी अपने किचन गार्डन में सब्जियां उगाने के शौकीन है तो आपने भी मिर्च जरूर उगाई होगी। क्योंकि बिना मिर्च के तो कोई भी वेजिटेबल गार्डन अधूरा ही है। आज हम आपको मिर्च के पौधे से ज्यादा से ज्यादा मिर्च कैसे लें यह बताएंगे।
मिर्च उगाने का सही समय -
अगर आप मिर्च के पौधे से अधिक मिर्च लेना चाहते है तो आपको मिर्च सीजन के हिसाब से बिल्कुल सही समय पर उगानी होगी।
गर्मी के मौसम में -
बीज लगाने का समय - फरवरी से मार्च
पौधे लगाने का समय - मार्च से अप्रैल
सर्दी के मौसम में -
बीज लगाने का समय - जून से जुलाई
पौधे लगाने जा समय - जुलाई से अगस्त
अगर आप चाहते है कि आपके मिर्च के पौधे से अधिक मिर्च आएं तो आप हमारी यह वीडियो पूरी देखें । वीडियो को लाइक और शेयर भी करें

कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment