कड़ी पत्ता या मीठा नीम काफी उपयोगी पौधा है। यह औषधिय रूप से भी काफी फायदेमंद होता है। कड़ी पत्ते की पत्तियों का उपयोग अनेंक व्यजनों में किया जाता है। दक्षिण भारत में बहुत सारे व्यंजन कड़ी पत्ते के बिना अधूरे है ।आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने कड़ी पत्ते के पौधे को किस तरीके से घना और बढ़िया बना सकते हैं ।कड़ी पत्ता गर्मी के मौसम में वृद्धि करता है और सर्दी के मौसम में सुषुपवस्था में जाता है। कड़ी पत्ते को बीज और कटिंग से बड़ी आसानी से उगाया जा सकता है।
कब उगाएं कड़ी पत्ते को - उत्तर भारत में मार्च से लेकर जुलाई तक कड़ी पत्ते को आसानी से उगाया जा सकता है। कड़ी पत्ते के बीज बहुत आसानी से अंकुरित हो जाते है।
आप हमारी यह वीडियो देखकर इस काम को आसानी से सीख सकते है।
कड़ीपत्ते को घना आसानी से बनाए
Reviewed by homegardennet.com
on
अक्तूबर 24, 2020
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
thanks for your comment